बहराइच: राजगड़िया चावल मिल का ड्रायर फटा, दम घुटने से 5 मजदूरों की मौत, 3 गंभीर 

Bahraich Fire Incident: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शुक्रवार (25 अप्रैल) सुबह बड़ी घटना हो गई। राजगढ़िया राइस मिल में आग लगने से 5 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं।

Updated On 2025-04-25 11:07:00 IST
Bahraich Fire Incident

Bahraich Fire Incident: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शुक्रवार (25 अप्रैल) को बड़ी घटना हो गई। राजगढ़िया राइस मिल में आगजनी और ड्रायर फटने से 5 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि, 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मृतक यूपी और बिहार के रहने वाले हैं।  

फायर अधिकारी ने बताया कि राजगड़िया चावल मिल में आग लगने की सूचना फोन कॉल पर मिली थी। जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंच। आठ मजदूरों को बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर ने पांच को मृत घोषित कर दिया गया है। CMO ने बताया, मिल में आग लगने के बाद मजदूरों की मौत दम घुटने से हुई है।

हादसे में इन श्रमिकों की मौत 
पुलिस ने मृतकों की पहचान कन्नौज के गडवना सौर्य निवासी गफ्फार अली (40), राजनेश कुमार (35), बबलू (28), श्रावस्ती के सिरसिया निवासी जहूर (50) और बिहार के बिहारीगंज मदेहपुरा निवासी बिट्टू शाह (30) के रूप में की है। जबकि, देवी प्रसाद, सुखदेव और सुरेंद्र शुक्ला को मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। डीएम मोनिका रानी, एसपी रामनयन सिंह, एएसपी नगर रामानंद कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।  

ड्रायर से निकल रहा था धुआं
फायर ऑफिसर विशाल गोंड के मुताबिक, मिल में ड्रायर से धुआं निकल रहा था। जिसकी वजह जानने के लिए आठ मजदूर ऊपर चढ़े, लेकिन धुएं की वजह से वह बेहोश हो गए। अग्निशमन दल ने उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। 

यह भी पढ़ें: बहराइच में बस ने मारी टक्कर, टेम्पो सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 11 घायल 

मुख्यमंत्री योगी ने जताई शोक संवेदना 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच हादसे का संज्ञान लिया है। मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को उन्हें समुचित उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। 

Similar News