Accident: बहराइच में बस ने मारी टक्कर, टेम्पो सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 11 घायल 

Bahraich Accident News: बहराइच में मंगलवार (15 अप्रैल) दोपहर गोंडा रोड पर खुटहा के पास बस टेम्पो की टक्कर हो गई। हादसे में इरई गांव निवासी 5 लोग की मौत हो गई।

Updated On 2025-04-15 16:15:00 IST
Accident: बहराइच में बस ने मारी टक्कर, टेम्पो सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 11 घायल।

Bahraich Accident News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में बस की टक्कर से टैम्पो एक परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 11 लोग घायल हो गए। हादसा, मंगलवार (15 अप्रैल) दोपहर गोंडा रोड पर खुटहा के पास हुआ है। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया। 

कई फीट दूर जाकर गिरे यात्री 
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक कर रही थी, तभी टेम्पो अचानक उसके सामने आ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि उसमें सवार लोग कई फीट दूर जाकर गिरे। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायलों को वाहन से बाहर निकाला। 

दो महिलाओं और 2 बच्चों ने गंवाई जान 
डीएम मोनिका के मुताबिक, टेंपो में 16 लोग थे। इनमें से 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 2 महिलाएं मरियम (65) और मुन्नी (45) के अलावा अमजद(45) और उनके 2 बच्चे अजीम (12) और फहद (5) शामिल हैं। सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।  

मृतक एक ही परिवार के सदस्य 
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। और उसुलपुर थाना क्षेत्र के इरई गांव के रहने वाले थे। मंगलवार दोपहर हुजूरपुर से कोल्हुआ गांव में वलीमा (वह शादी कार्यक्रम) में शामिल होने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: जयपुर-दौसा हाईवे पर ट्रेलर से भिड़ी कार, पति-पत्नी, बेटे-बहू समेत 5 की मौत; लखनऊ से जा रहे थे खाटू श्याम

गोंडा-बहराइच मार्ग पर जाम 
गोंडा-बहराइच मार्ग पर एक्सीडेंट के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। जिससे वाहनों का आवागमन अवरुद्ध हो गया। सड़क पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिए सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। साथ ही शव मर्चुरी में रखवाकर यातायात बहाल कराया।

Similar News