Ayodhya Rammandir: अयोध्या में न्योते पर बोले अखिलेश, कहा- 'भगवान का बुलावा कब-किसको आ जाए...'

अखिलेश यादव मंगलवार को सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

Updated On 2024-01-02 18:09:00 IST
Akhilesh Yadav

Ayodhya Rammandir: अयोध्या में राम मंदिर का कार्य जोरों से चल रहा है।  ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से तैयार हो चुका है और फर्स्ट फ्लोर पर निर्माण कार्य जारी है। मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसको लेकर राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत विपक्ष के भी कई नेताओं को निमंत्रण दिया गया है। मगर अबतक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष खिलेश यादव को न्योता नहीं मिला है, इसको लेकर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है। 

स्वामी प्रसाद मौर्य के जन्मदिन पर पहुंचे अखिलेश
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पर कहा, "मेरा मानना है कि बिना भगवान की इच्छा के कोई दर्शन नहीं करने जा सकता। बिना उनके इच्छा के कोई  दर्शन नहीं करने जा सकता। बिना उनके इच्छा के कोई दर्शन नहीं कर पाता और भगवान का बुलावा कब-किसको आ जाए, कोई कह नहीं सकता। नेता बता दें, अखिलेश यादव मंगलवार को सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यह शिविर लखनऊ के शताब्दी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में लगाया गया था।

स्वामी प्रसाद ने की राम मंदिर में वाल्मीकि समाज का पुजारी बनाए जाने की मांग
 सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में बने नए एयरपोर्ट को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि के नाम पर एयरपोर्ट बनना स्वागत योग्य है। राम मंदिर में वाल्मीकि समाज का पुजारी बनाए जाना चाहिए।  राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने को लेकर उन्होंने कहा कि अगर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण मिलेगा, तो जरूर जाएंगे। 
 

Similar News