UP-Bihar तक पहुंचा किसान आंदोलन का असर: मुरादाबाद मंडल की 35 ट्रेनों का रूट बदला, टिकट कराने से पहले चेक कर लें स्टेटस

UP 35 trains Route diverted: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 35 ट्रेनों का रूट बदला गया है। यह ट्रेनें 16 मई तक बदले हुए मार्ग से संचालित होंगी। रेलवे ने यह निर्णय शंभू स्टेशन में जारी किसान आंदोलन के चलते लिया है।

Updated On 2024-05-14 14:57:00 IST
जाखल में अंबाला रुट की वैष्णो देवी जाने वाली मालवा एक्सप्रेस ट्रेन।

UP 35 trains Route diverted: अंबाला मंडल के शंभू स्टेशन में महीनेभर से जारी किसान आंदोलन का असर उत्तर प्रदेश और बिहार तक व्याप्त है। मुरादाबाद मंडल की 35 ट्रेनों का रूट 16 मई तक के लिए डायवर्ट किया गया है। जम्मूतवी, शहीद एक्सप्रेस और सियालदह एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें नए रूट से जाएंगी। 

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या (15097) भागलपुर जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस, (15652) गुवाहटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, (12237) बनारस जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस, (13005) हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल, (18103) टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, (13151) कोलकाता जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस बदले हुए रूट से रवाना होगी। 

इन ट्रेनों का रूट भी बदला 
ट्रेन संख्या (14617) पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, (13307) धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस, (14649) जयनगर अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रेस, (12357) कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस, (12491) बरौनी-जम्मूतवी मोरध्वज एक्सप्रेस, (12355) पटना- जम्मूतवी एक्सप्रेस, (14603) सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस बदले रूट से जाएगी। 

चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा होकर जाएंगी यह ट्रेन 
(12407) न्यूजलपाईगुड़ी- व अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस, 12203) सहरसा- अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस, (15933) न्यूतिनसुकिया- अमृतसर एक्सप्रेस और (04651) जयनगर-अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस 16 मई तक अंबाला चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेहवाल होकर संचालित होंगी। अमृतसर से लौटते समय भी यह सभी ट्रेनें सानेहवाल-चंडीगढ़-अंबाला होकर चलेंगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या (15211-12) दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस का संचालन अंबाला तक ही किया जाएगा।  

Similar News