ललितपुर: पांच बच्चों की मां ने प्रेमी संग जाने के लिए बच्चों को बांटा, पति को दिए दो, तीन खुद रखे!

बच्चों की मां अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई। उसने पति से जिद की कि वह प्रेमी के साथ ही रहेगी और अपने पांच बच्चों का बंटवारा कर लिया।

Updated On 2025-11-28 12:00:00 IST

महिला ने दो बेटियों और एक बेटे को अपने साथ रखा, जबकि दो बेटियों को पति को सौंप दिया। ( फोटो - AI ) 

ललितपुर : उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के कस्बा पाली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पांच बच्चों की मां अपने पति और परिवार को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने के लिए चली गई।

हैरान करने वाली बात यह है कि महिला ने अपने बच्चों का भी बंटवारा कर लिया। उसने दो बच्चों को पति के पास छोड़ा, जबकि तीन को अपने साथ लेकर चली गई। इस घटना ने पूरे कस्बे में सनसनी फैला दी है, और दो मासूम बच्चे अपने भाई-बहनों से बिछड़ने के गम में हैं।

प्रेमी के साथ रहने की जिद और बच्चों का बंटवारा

कस्बा पाली की यह महिला 15 वर्ष पहले एक युवक से शादी के बंधन में बंधी थी। उनके पांच बच्चे हैं, जिनमें चार बेटियां और एक बेटा शामिल है, और सभी की उम्र दस वर्ष से कम है। कुछ समय पहले महिला अपने पति को छोड़कर चली गई थी।

पति को जानकारी मिली कि उसकी पत्नी कस्बे के ही एक व्यक्ति के घर पर है, जो उसका प्रेमी है। पति ने पाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को थाने बुलाकर समझाने की कोशिश की, लेकिन महिला प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही।

जब पति ने बच्चों को साथ रखने की बात कही, तो महिला ने इसके लिए भी मना कर दिया। काफी समझाने और आपसी समझौते के बाद, महिला और पति ने बच्चों को आपस में बांटने का फैसला किया। महिला ने दो बेटियों और एक बेटे को अपने साथ रखा, जबकि दो बेटियों को पति को सौंप दिया।

मासूमों की आंखों में आंसू

बच्चों का बंटवारा करने के बाद महिला प्रेमी के साथ चली गई। अब, पति के साथ रह रहे दो बच्चे अपनी मां और अपने भाई-बहनों को याद कर-करके रो रहे हैं। वे अपने पिता और दादी से लगातार यही सवाल पूछ रहे हैं कि उनकी मां और बाकी भाई-बहन कहा चले गए हैं।

मासूम बच्चों के सवालों का जवाब न तो पिता के पास है और न ही दादी के पास। इस प्रेम प्रसंग में बच्चों के इस तरह से हुए बंटवारे की चर्चा पूरे कस्बे में हो रही है।

Tags:    

Similar News