उत्तर प्रदेश में दर्दनाक हादसा: मथुरा में मिट्टी धंसने से 6 मकान ढहे, भाई-बहन समेत 3 की मौत, कई लोग दबे
मथुरा के गोविंद नगर में बड़ा हादसा, 6 मकान ढहने से 3 की मौत, कई दबे। JCB खुदाई से धंसी मिट्टी, रेस्क्यू में जुटी NDRF-SDRF टीमें। उच्चस्तरीय जांच की मांग।
मथुरा में दर्दनाक हादसा: गोविंद नगर में मिट्टी धंसने से 6 मकान ढहे।
Mathura building collapse : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार (15 जून 2025) दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। गोविंद नगर थाना क्षेत्र के मसानी इलाके में एक साथ 6 मकान ढह गए। घटना में अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 4 को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया है। 10-12 लोगों के अब भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सभी मकान मिट्टी के टीले पर बने हुए थे। पास के एक बाड़े में JCB से खुदाई चल रही थी, जिससे मिट्टी धंसक गई और मकान एक के बाद एक भरभराकर गिर पड़े।
परिवार के 3 सदस्यों की मौत
पुलिस ने मृतकों की पहचान तोताराम (38), उसकी दो बहनों यशोदा (6) और काव्या (3) के रूप में की है। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
भूकंप का अहसास
मृतक तोताराम के पिता बजरंग लाल सैनी ने बताया कि मेरा सब कुछ चला गया। मेरा बेटा, बेटियां सब मलबे में दबे हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना तेज था कि उन्हें भूकंप का अहसास हुआ।
रेस्क्यू में जुटी NDRF और SDRF की टीमें
पुलिव के मुताबिक, जिन 6 लोगों के मकान गिरे हैं। उनमें विनोद हलवाई, बजरंगी सैनी, विजय, सूरज, राधा मुन्नी और पन्नालाल शामिल हैं। मथुरा एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि SDRF और NDRF की टीमें जल्द ही राहत कार्य में शामिल हो गई हैं। प्राथमिकता दबे हुए लोगों को निकालने की है, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
आसपास के मकान भी खाली कराए
मथुरा के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को मकानों से बाहर निकलने की चेतावनी दी। कुछ मकानों के गिरने की आशंका अभी भी बनी हुई है। सीएमएस डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया कि अब तक अस्पताल में 3 शव लाए गए हैं। मेडिकल टीम अलर्ट पर है।
श्रीकांत शर्मा ने जताया दुख
पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा ने घटना को बहुत दुखद बताया और मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने इसे माफिया और अवैध निर्माण का परिणाम बताया।