जौनपुर में भीषण हादसा: बस-ट्रक की टक्कर, 5 की मौत, 24 घायल; ड्राइवर कूद कर भागा

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मंगलवार रात भीषण बस हादसा। बस ट्रक की टक्कर में 5 यात्रियों की मौत, 24 घायल; पढ़ें पूरी खबर

By :  Desk
Updated On 2025-08-13 15:37:00 IST

जौनपुर में भीषण सड़क हादसा: बस-ट्रक की टक्कर में 5 की मौत, 24 घायल

Jaunpur Bus Accident: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मंगलवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार में रोडवेज बस और ट्रक की सीधी टक्कर से 5 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, 24 लोग घायल हो गए। मृतकों में 2 पुरुष, 2 महिला और एक बच्ची शामिल है। हादसे में बस चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। 

चश्मदीदों के मुताबिक, बस ओवर स्पीड थी और ड्राइवर मोबाइल पर बात करते हुए उसे ड्राइव कर रहा था। ओवरटेक करते समय नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पिचक गया। कई यात्री सीटों में फंस गए, लेकिन बस चालक टक्कर से पहले ही कूदकर भाग निकला।

हादसे में इन्होंने गंवाई जान

  • देवी प्रसाद पुत्र हरिहर प्रसाद (32), खुटहन पटेला, जौनपुर
  • सराय रतन लाल पुत्र रामहरब (60), खेटा सराय, खलौतीपुर
  • प्रियल (02), निजामपुर, शाहगंज
  • पूनम विश्वकर्मा (26), निजामपुर, शाहगंज
  • गेना देवी पत्नी दुलार (59), पवई, आजमगढ़ 
  • मृतकों में 2 महिलाएं और एक बच्ची

    वाराणसी-शाहगंज मार्ग पर हुए इस बस हादसे में 2 पुरुष और 2 महिलाएं समेत एक बच्ची की जान गई है। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल और वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। DM-SP ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

    ये लोग हुए घायल

    • जेहटा के गुरैनी निवासी मनोज कुमार, उनकी पत्नी सरस्वती, बेटा राज
    • खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला निवासी देवी प्रसाद
    • अहरौला निवासी हरिश्चंद्र और उनकी पत्नी ऊषा देवी
    • शाहगंज के खुटहन रोड निवासी प्रदीप मिश्र
    • शाहगंज थाने के शेखवलिया निवासी रविंद्र कुमार और उनकी मां सरिता
    • एतमादपुर निवासी विनोद सरोज
    • रुधौली निवासी चंदन
    • खेतासराय निवासी शनि कुमार
    • गोधना निवासी रामपलर और उनकी पत्नी सोनाली,
    • गोधना निवासी रविंद्र प्रसाद
    • बिहार के मोतिहारी निवासी भोला 
Tags:    

Similar News