लखनऊ में आतंकी कनेक्शन पर बड़ी दबिश: डॉ परवेज़ अंसारी के घर पर ATS और J&K पुलिस की संयुक्त छापेमारी
फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े कनेक्शन को लेकर एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मड़ियांव में डॉ. परवेज़ अंसारी के घर पर संयुक्त छापेमारी की।
डॉ परवेज़ अंसारी के घर दबिश डॉ शाहीन के लखनऊ कनेक्शन की पुष्टि करने के लिए दी गई है।
लखनऊ : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए बम विस्फोट की घटना के बाद लखनऊ में हाई अलर्ट जारी है। फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े संदिग्धों की तलाश में जम्मू-कश्मीर पुलिस और उत्तर प्रदेश एटीएस की एक संयुक्त टीम ने राजधानी लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र में बड़ी दबिश दी।
आईआईएम् रोड स्थित मुतक्कीपुर में डॉक्टर परवेज़ अंसारी के मकान पर यह छापेमारी की गई, जहां स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।
फरीदाबाद मॉड्यूल से तार, दिल्ली ब्लास्ट के बाद बढ़ी हलचल
यह छापेमारी फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल के खुलासे के बाद की जा रही है, जहां कश्मीरी डॉक्टर मुजम्मिल शकील को पकड़ा गया था और भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए थे।
इस मॉड्यूल के तार सीधे दिल्ली में हुए आई-20 कार विस्फोट से जुड़े होने का संदेह है। लखनऊ में यह कार्रवाई इस पूरे आतंकी नेटवर्क के दिल्ली-फरीदाबाद-लखनऊ लिंक की पुष्टि करने और नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान के उद्देश्य से की गई है।
आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड का लखनऊ कनेक्शन
जांच एजेंसियों के अनुसार, आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल शकील की कथित गर्लफ्रेंड डॉ. शाहीन शाहिद का संबंध लखनऊ से है। पेशे से डॉक्टर शाहीन को कल फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उसकी कार से भी AK-47 राइफल और संदिग्ध सामग्री बरामद की थी, जिसे मुजम्मिल इस्तेमाल करता था।
लखनऊ स्थित डॉक्टर परवेज़ अंसारी के मकान पर दबिश शाहीन के इसी लखनऊ कनेक्शन की पुष्टि करने और स्थानीय सहयोगियों या पनाहगाहों का पता लगाने के लिए दी गई है।
फरीदाबाद और लखनऊ में हुई इस कार्रवाई ने एक चौंकाने वाला तथ्य उजागर किया है कि इस आतंकी नेटवर्क में शिक्षित पेशेवर, विशेषकर डॉक्टर, शामिल हैं। फरीदाबाद से पकड़ा गया मुजम्मिल शकील एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था, जबकि उसकी कथित गर्लफ्रेंड शाहीन भी डॉक्टर है।
हालांकि घर पर ताला लगा हुआ है। इसके साथ ही लोग फरार हो चुके हैं।