सीएम योगी की दो टूक!: राह चलती बेटी को छेड़ा तो अगले चौराहे पर यमराज से भेंट होगी, जिसने टिकट कटवाना हो, हिम्मत करे'

मुफ्त सिलेंडर रिफिल के पहले चरण के लिए ₹1500 करोड़ की सब्सिडी भेजी। इस अवसर पर उन्होंने कानून व्यवस्था पर सख्त चेतावनी दी। सीएम योगी ने कहा कि अगर किसी ने बेटी को छेड़ने की हिम्मत की तो उसकी मुलाकात अगले चौराहे पर यमराज से होगी, क्योंकि उनकी सरकार हर बेटी और हर गरीब को सुरक्षा देगी।

Updated On 2025-10-15 13:05:00 IST

मुख्यमंत्री ने आगामी दिवाली पर लोगों से स्वदेशी उत्पाद खरीदने और स्थानीय कुम्हारों व गरीबों की मदद करने की अपील भी की।

लखनऊ : ​उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन सभागार से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की 1.86 करोड़ पात्र महिला लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर रिफिल का उपहार दिया। उन्होंने पहले चरण के तहत 1500 करोड़ रुपये की सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी, तथा प्रतीकात्मक रूप से 10 महिलाओं को धनराशि प्रदान की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले की सपा सरकार के विपरीत, उनकी सरकार में अब अगर किसी ने किसी बेटी को छेड़ने की हिम्मत की तो उसकी मुलाकात अगले चौराहे पर यमराज से होगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार हर बेटी, हर व्यापारी और हर गरीब को सुरक्षा देगी। सीएम योगी ने जनता से अपील की कि आगामी दीपावली पर स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर कुम्हारों और स्थानीय कारीगरों की मदद करें।

​उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ महिलाओं को मिला मुफ्त रिफिल का उपहार

​मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की पात्र महिला लाभार्थियों के लिए मुफ्त सिलेंडर रिफिल योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कुल 1 करोड़ 86 लाख उज्ज्वला कनेक्शन धारक महिलाओं के खाते में पहले चरण की रिफिल धनराशि के रूप में 1500 करोड़ रुपये की सब्सिडी ऑनलाइन हस्तांतरित की। प्रतीकात्मक रूप से, मुख्यमंत्री ने मंच पर 10 महिलाओं को रिफिल की धनराशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले गरीब महिलाओं को लकड़ी और कोयले के धुएँ में खाना बनाना पड़ता था, जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता था और उन्हें जीवनभर इलाज कराना पड़ता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुफ्त गैस कनेक्शन मिलने से महिलाओं का जीवन आसान हुआ और उन्हें इस स्वास्थ्य संकट से मुक्ति मिली। राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में लाभार्थियों को प्रति वर्ष दो मुफ्त एलपीजी रिफिल मिलें, जिसका पहला चरण अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक और दूसरा चरण जनवरी से मार्च 2026 तक आधार प्रमाणीकरण के बाद क्रियान्वित किया जाएगा।

कानून व्यवस्था पर सीएम योगी का सख्त संदेश

​मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सख्त रुख अपनाया और सुरक्षा के मुद्दे पर पिछली सरकारों को घेरा। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यूपी में केवल एक 'सैफई परिवार' ही सबकुछ था, जबकि हमारी सरकार के लिए पूरा प्रदेश ही एक परिवार है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व की सपा सरकार दंगाइयों के सामने नाक रगड़ती थी और अपराधियों के साथ खड़ी होती थी। लेकिन, उनकी सरकार ने अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा, "हमने तय किया है कि अब अगर किसी बेटी के साथ छेड़छाड़ की तो अगले चौराहे पर यमराज के दर्शन हो जाएंगे।" उन्होंने कहा कि "अगर यमराज से टिकट करवाना हो तो किसी बेटी से छेड़छाड़ कर दे, अगले चौराहे पर यमराज मिल जाएंगे।" सीएम योगी ने आश्वस्त किया कि उनकी सरकार हर बेटी, हर व्यापारी और हर गरीब-दलित को सुरक्षा देगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी ने उत्साह और उमंग के किसी भी कार्यक्रम में व्यवधान डालने का काम किया, तो उसे जेल में ठूंसने में देर नहीं की जाएगी, जिसके कारण आज हर त्योहार खुशी के साथ मनाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News