अहमदाबाद विमान हादसा: आगरा के नीरज और अपर्णा लवानिया की मौत, शोक में डूबा गांव

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए दर्दनाक विमान हादसे में आगरा के निवासी नीरज लवानिया और उनकी पत्नी अपर्णा लवानिया की मृत्यु हो गई। इस दुखद समाचार से उनके गांव अकोला सहित पूरे परिवार में शोक की लहर है।

Updated On 2025-06-13 14:45:00 IST

Ahmedabad plane crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए दर्दनाक विमान हादसे में आगरा के निवासी नीरज लवानिया और उनकी पत्नी अपर्णा लवानिया की मृत्यु हो गई। इस दुखद समाचार से उनके गांव अकोला सहित पूरे परिवार में शोक की लहर है। गांव के लोग बताते हैं कि नीरज लवानिया एक बेहद मिलनसार और समाजसेवी व्यक्ति थे, जो अक्सर गांव आते रहते थे। समाज में उनका एक अच्छा नाम था।

नीरज के चचेरे भाई ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि यह हादसा पूरे परिवार को अंदर से तोड़ गया है। नीरज वडोदरा में रहते थे और उनका स्वभाव बहुत ही सरल और सहयोगात्मक था। उनकी मौत की खबर से गांव में कोई भी इसे स्वीकार नहीं कर पा रहा है।

मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी
भतीजे शुभम लवानिया ने बताया कि इस हादसे की जानकारी उन्हें मीडिया के माध्यम से मिली। एयर इंडिया की ओर से भी पुष्टि की गई कि हादसे में केवल एक यात्री ही जीवित बच पाया है। उन्होंने कहा, "हम अब भी प्रार्थना कर रहे हैं कि कोई चमत्कार हो जाए और चाचा-चाची सुरक्षित मिल जाएं।"

गर्मी की छुट्टियां बिताने लंदन जा रहे थे
एक करीबी रिश्तेदार ने बताया कि हादसे से कुछ समय पहले नीरज से फोन पर बातचीत हुई थी, जब वे टैक्सी से वडोदरा से अहमदाबाद एयरपोर्ट जा रहे थे। नीरज ने बताया था कि उनकी फ्लाइट दोपहर 1:30 बजे है और वह लंदन एक निजी कार्य के लिए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि 12 घंटे बाद लंदन पहुंचने के बाद ही अगली बात हो सकेगी। नीरज लवानिया वर्ष 2019 से वडोदरा में रह रहे थे और इस बार वे गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए लंदन जा रहे थे। यह हादसा पूरे लवानिया परिवार और अकोला गांव के लिए कभी न भूलने वाला दर्द बन गया है।

Tags:    

Similar News