आगरा में दर्दनाक हादसा: यमुना नदी में नहाने गईं 6 बच्चियां डूबीं, 4 की मौत, 2 की हालात गंभीर
UP : उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। सिकंदरा क्षेत्र के नगला स्वामी गांव में सोमवार दोपहर उस समय मातम पसर गया जब यमुना नदी में नहाने गईं 6 बच्चियां अचानक पानी में डूब गईं।
UP : उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। सिकंदरा क्षेत्र के नगला स्वामी गांव में सोमवार दोपहर उस समय मातम पसर गया जब यमुना नदी में नहाने गईं 6 बच्चियां अचानक पानी में डूब गईं।
नहाने गईं 6 बच्चियां डूबीं, 4 की मौत
हादसे की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चियों की तलाश शुरू हुई। गोताखोरों और स्थानीय लोगों की मदद से करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 4 बच्चियों के शव बाहर निकाले गए, जबकि दो को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है और उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
एसडीआरएफ की टीम मौजूद
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। वहीं, एसडीआरएफ की टीम भी राहत और बचाव कार्य में जुटी है। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। मासूम बच्चियों की मौत से हर आंख नम है और गांव में मातम पसरा हुआ है।