आगरा में दर्दनाक हादसा: चार्जिंग के दौरान बैटरी फटी, इलेक्ट्रिक स्कूटी में विस्फोट, बुजुर्ग दंपती जिंदा जले
आगरा के लक्ष्मीनगर में इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटने से घर में लगी आग में बुजुर्ग दंपती जिंदा जल गए। हादसे में पोती को बचाया गया, मगर दादा-दादी की मौत हो गई।
आगरा में चार्जिंग स्कूटी की बैटरी फटी, बुजुर्ग दंपती की जलकर मौत
Agra Electric Scooter Fire: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जगदीशपुरा के लक्ष्मीनगर इलाके में घर में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी (Electric Scooty) की बैटरी में ब्लास्ट हो गया। हादसे में 90 वर्षीय भगवती प्रसाद और उनकी 85 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा तड़के सुबह 4 बजे हुआ है।
शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग
पीड़ित परिवार ने बताया कि इलेक्ट्रिक स्कूटी को रात में चार्जिंग पर लगाया था, लेकिन अचानक बैटरी फट गई। आग तेजी से घर में फैल गई। बुजुर्ग दंपति ग्राउंड फ्लोर में सो रहे थे। जबकि, बेटा प्रमोद अग्रवाल परिवार के साथ ऊपरी मंजिल पर था।
भगवती प्रसाद ने साहस दिखाते हुए पोती काकुल को आग से बचाकर ऊपर भेज दिया, लेकिन पत्नी को नहीं बचा पाए। अंतत वह भी आग की लपटों के बीच फंस गए।
दरवाजा तक नहीं खोल सके
परिजनों ने ऊपर से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि कोई नीचे नहीं उतर पाया। आस-पास के लोगों ने शोर सुनकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया और तुरंत दंपति को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उन्हें बचया नहीं जा सका।
पोती को बचाया, खुद नहीं बच पाए
भगवती प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 14 साल की पोती काकुल को समय रहते बचा लिया गया, अन्यथा उसकी भी जान जा सकती थी।
पुलिस जांच में क्या आया?
आगरा डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के चलते हादसा होना बताया जा रहा है। परिवार के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। घटना के बाद पूरे लक्ष्मीनगर इलाके में शोक की लहर है।