कालीन नगरी: योगी आदित्यनाथ ने 49वें अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले का किया उद्घाटन, भदोही से कालीन उद्योग को वैश्विक उड़ान

सीएम ने निर्यातकों को वैकल्पिक रास्ते तलाशने का भरोसा दिया, जिसमें यूएई और यूके के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) का ज़िक्र किया। उन्होंने फ़िलहाल कोई बेल आउट पैकेज घोषित नहीं किया। सीएम ने कालीन को ODOP में शामिल करने और जीएसटी दरों में कटौती के लाभ बताए।

Updated On 2025-10-11 14:18:00 IST

इस साल 67 देशों से 442 से अधिक विदेशी खरीदार इस मेले शामिल हो रहे हैं।

भदोही : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कालीन नगरी भदोही में 49वें अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले का भव्य शुभारम्भ किया। भदोही के अत्याधुनिक कारपेट एक्सपो मार्ट में आयोजित यह चार दिवसीय मेला, भारतीय हस्तनिर्मित कालीनों को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने और वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच है।

67 देशों के 442 विदेशी खरीदार हुए शामिल

कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (CEPC) द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित मेले में दुनिया भर से खरीदारों की उपस्थिति दर्ज हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वर्ष 67 देशों से 442 से अधिक विदेशी खरीदार (बायर्स) शामिल हो रहे हैं। मेले में भारतीय कालीन कारोबारियों के 150 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं, जहाँ नवीनतम डिज़ाइन और उत्कृष्ट कारीगरी वाले कालीन प्रदर्शित किए जा रहे हैं।

'आत्मनिर्भर भारत' और बुनकरों को प्रोत्साहन

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भदोही का कालीन उद्योग 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को आगे बढ़ाता है। उन्होंने जोर दिया कि यह मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' के विज़न को साकार करने और स्थानीय बुनकरों को वैश्विक पहचान दिलाने में सहायक होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, "भदोही का कालीन उद्योग लाखों लोगों को रोजगार देता है और प्रदेश के निर्यात में बड़ी भूमिका निभाता है। हमारी सरकार ने इसे 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' (ODOP) योजना से जोड़ा है, जिससे कारीगरों को संरक्षण और प्रोत्साहन मिल रहा है। यह एक्सपो मार्ट और मेला स्थानीय प्रतिभा को सीधे अंतर्राष्ट्रीय बाजार से जोड़ता है।"

कारीगरी की सराहना, निर्यात पर फोकस

उद्घाटन के बाद, मुख्यमंत्री ने एक्सपो मार्ट में लगे स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने विशेष रूप से कश्मीर से लाए गए उत्कृष्ट कोटि के हस्तशिल्प और बुनकरों की अद्वितीय कारीगरी की सराहना की।

सरकार का प्रयास है कि अमेरिकी टैरिफ जैसे वैश्विक चुनौतियों के बीच भी भारतीय कालीन उद्योग अपने निर्यात को मजबूत बनाए रखे। यह मेला नए देशों के खरीदारों को आमंत्रित करके बाजार के विविधीकरण पर केंद्रित है।

सीएम योगी से न मिल पाने पर महिला उपाध्यक्ष संगीत खन्ना ने उठाया सवाल

​मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भदोही दौरे के दौरान अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले के उद्घाटन समारोह में भाजपा की स्थानीय राजनीति में प्रोटोकॉल को लेकर असंतोष उभर आया। भदोही भाजपा की महिला जिला उपाध्यक्ष संगीत खन्ना ने मुख्यमंत्री से मुलाकात न कर पाने और कार्यक्रम की तय प्रोटोकॉल सूची में शामिल न किए जाने पर दुख व्यक्त किया।​खन्ना ने सीधे तौर पर किसी अधिकारी या व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया, लेकिन उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई कि संगठनात्मक पदानुक्रम में उनसे जूनियर पद पर मौजूद और यहां तक कि पूर्व पदाधिकारी रही महिला नेताओं को मुख्यमंत्री से मिलने का अवसर दिया गया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रोटोकॉल में यह भेद न्यायसंगत नहीं है। उनका मानना था कि वरिष्ठ पद पर होने के बावजूद उन्हें नज़रअंदाज़ किया गया, जबकि कम अनुभवी और पूर्व नेताओं को प्राथमिकता मिली।


Tags:    

Similar News