राजस्थान में मानसून सक्रिय: कई जिलों में भारी बारिश की संभावना, जानें मौसम का हाल

राजस्थान में बारिश का दौर जारी, 26 जून को गंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ में भारी बारिश की संभावना। जानें आगामी एक सप्ताह का मौसम पूर्वानुमान।

Updated On 2025-06-26 12:26:00 IST

उत्तराखंड में बादल फटे, चारधाम यात्रा स्थगित, हरियाणा हिमाचल समेत 25 राज्यों में बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून का प्रभाव बढ़ता जा रहा है और राज्य के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार सुबह चेतावनी जारी की है कि अगले 60 मिनट के भीतर उत्तर-पश्चिमी जिलों—गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ तेज बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।

राज्य में बारिश की यह गतिविधियां उत्तर प्रदेश के ऊपर बने एक परिसंचरण तंत्र के कारण तेज हो गई हैं। मौसम केंद्र ने संभावना जताई है कि आगामी एक सप्ताह तक राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। विशेषकर बीकानेर और जोधपुर संभाग में 26 जून से 29 जून के बीच वर्षा की तीव्रता में बढ़ोतरी हो सकती है।

भूगंड़ा में सबसे अधिक वर्षा

पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा दर्ज की गई है। बांसवाड़ा जिले के भूगंड़ा में सबसे अधिक 115 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में भी कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ मध्यम वर्षा हुई है।

तापमान में गिरावट, लेकिन जैसलमेर अब भी गर्म

हालांकि बारिश के चलते कई जिलों में तापमान में गिरावट आई है, लेकिन जैसलमेर अब भी गर्म बना हुआ है। यहां अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो राज्य में सर्वाधिक है।

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में कोटा, जयपुर और अजमेर संभागों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभागों में भी गरज के साथ बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी। राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि बारिश और वज्रपात के दौरान घरों में सुरक्षित रहें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।

Tags:    

Similar News