वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025: राजस्थान में आज से आवेदन शुरू, इस लिंक से करें Apply
राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई से शुरू। जानें पात्रता, यात्रा विकल्प और आवेदन प्रक्रिया।
Rajasthaan Teerth yaatra yojana: राजस्थान सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई 2025 (शुक्रवार) से शुरू हो गई है। यह योजना विशेष रूप से प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक आयु के मूल निवासियों के लिए है, जो आयकरदाता नहीं हैं। योजना का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों की सुलभ और आरामदायक यात्रा कराना है। इस साल करीब 65 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा।
देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत के अनुसार इस वर्ष मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर पूरे ट्रेन सफर को एसी बनाया गया है। इसके अलावा हवाई यात्रा का विकल्प भी जोड़ा गया है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को अधिक सुविधा मिलेगी। इस साल 50 हजार लोग एसी ट्रेन द्वारा और 6 हजार लोग हवाई मार्ग से यात्रा करेंगे। पिछले वर्ष यह संख्या केवल 35 हजार तक सीमित रही।
आवेदन प्रक्रिया और पात्रता
इच्छुक वरिष्ठ नागरिक जो इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, वे देवस्थान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://devasthan.rajasthan.gov.in या सीधे edevasthan.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर यात्रा के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश भी उपलब्ध हैं। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।