रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा: बायोमैट्रिक जांच में पकड़ा गया डमी कैंडिडेट, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

राजस्थान की राजधानी जयपुर के सीतापुरा स्थित परीक्षा केंद्र पर आयोजित रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ग्रुप-डी परीक्षा के दौरान एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है।

Updated On 2025-12-17 10:18:00 IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर के सीतापुरा स्थित परीक्षा केंद्र पर आयोजित रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ग्रुप-डी परीक्षा के दौरान एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। परीक्षा में शामिल होने पहुंचे एक अभ्यर्थी का चेहरा बायोमैट्रिक सत्यापन के दौरान मेल नहीं खा सका, जिसके बाद केंद्र पर मौजूद अधिकारियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया। जांच में सामने आया कि वह मूल अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आया डमी कैंडिडेट था।

डीसीपी साउथ राजर्षि राज (IPS) ने बताया कि आरोपी ऋषभ रंजन उर्फ रिषभ रंजन, मूल अभ्यर्थी अभिषेक मीना के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था। प्रवेश के समय आधार और पैन कार्ड की जांच के साथ जब बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन किया गया, तो चेहरे का मिलान नहीं हो पाया। शक होने पर तुरंत कार्रवाई की गई और आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। इस मामले में थाना सांगानेर सदर में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड गौतम कुमार उर्फ गोटी है, जो लंबे समय से डमी अभ्यर्थी तैयार कर प्रतियोगी परीक्षाएं दिलवाने का काम कर रहा था। आरोपी गौतम पहले बिहार और उत्तर प्रदेश में करीब 10 परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी के रूप में शामिल रह चुका है। इससे पहले उसे जयपुर के कानोता इलाके में भी पकड़ा जा चुका है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 31,250 रुपये नकद बरामद किए हैं, जो परीक्षा दिलाने की तय रकम बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी ऋषभ रंजन (27) निवासी मुंगेर, बिहार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि गौतम कुमार उर्फ गोटी (28) निवासी पटना, बिहार से अन्य परीक्षाओं में उसकी संलिप्तता और सहयोगियों को लेकर पूछताछ जारी है।

Tags:    

Similar News