Rajasthan News: पांच बच्चों संग महिला ने कुएं में लगाई छलांग, दो मासूमों की मौत

राजस्थान के रायपुर मारवाड़ उपखंड के झूठा गांव से गुरुवार सुबह एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। एक महिला ने अपने पांच बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। घटना में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई।

Updated On 2025-12-18 12:45:00 IST

राजस्थान के रायपुर मारवाड़ उपखंड के झूठा गांव से गुरुवार सुबह एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने पांच बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। इस हृदयविदारक घटना में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला सहित तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार सुबह करीब 10 बजे की है। अचानक कुएं से आवाजें आने पर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाया। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से महिला और तीन बच्चों को कुएं से बाहर निकाला गया।

घायलों को तत्काल रायपुर उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, समय पर उपचार मिलने से महिला और तीनों बच्चों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं, कुएं से निकाले गए दो अन्य बच्चों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मृत बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और महिला के परिजन भी अस्पताल में जमा हो गए, जिससे माहौल गमगीन हो गया।

फिलहाल महिला द्वारा इतना बड़ा कदम उठाने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और परिजनों तथा ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और महिला के बयान के बाद ही घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सकेगी।

Tags:    

Similar News