चारधाम यात्रा पर निकले राजस्थान के श्रध्दालुओं की बस हादसे का शिकार: अलकनंदा नदी में गिरी; 3 की मौत, रेस्क्यू जारी

उदयपुर और गोगुंदा के परिवार की चारधाम यात्रा पर निकली बस उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में गिरी। 7 लोग सुरक्षित, 3 की मौत, राहत कार्य जारी।

Updated On 2025-06-26 13:09:00 IST

Rajasthan: उत्तराखंड में गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें राजस्थान के उदयपुर और गोगुंदा से चारधाम यात्रा पर निकले एक परिवार की बस रुद्रप्रयाग के पास अलकनंदा नदी में गिर गई। हादसे के वक्त बस में कुल 20 लोग सवार थे। अब तक सात यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जबकि 3 व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। शेष यात्रियों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

जानकारी के अनुसार, गोगुंदा निवासी ललित सोनी अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ चारधाम यात्रा पर गए थे। उनके साथ उनकी पत्नी, चार बच्चे, दो बहनें और उनके परिवार सहित कुल 20 लोग यात्रा पर निकले थे। दल में उदयपुर निवासी कुछ परिजन भी शामिल थे। गुरुवार सुबह करीब आठ बजे यात्रियों की बस बद्रीनाथ के लिए रवाना हुई थी। रुद्रप्रयाग के समीप घोलतीर गांव के पास तीखे मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी और अलकनंदा नदी में समा गई।

स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीम ने तत्परता दिखाई
हादसे की सूचना मिलते ही रुद्रप्रयाग प्रशासन और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और रेस्क्यू शुरू किया। अब तक सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। 3 यात्री के शव को भी बरामद किया गया है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख


गोगुंदा व उदयपुर से परिजन रवाना
हादसे की सूचना मिलते ही गोगुंदा और उदयपुर में शोक की लहर दौड़ पड़ी। परिजन तत्काल उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए हैं। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया है।

बचाव कार्य जारी


जांच के आदेश, यात्रियों की जानकारी जुटाई जा रही
प्रशासन की ओर से दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं स्थानीय पुलिस हादसे में लापता लोगों की जानकारी जुटा रही है। नदी का जलस्तर और पहाड़ी इलाका होने के कारण रेस्क्यू में कठिनाई आ रही है, लेकिन प्रयास लगातार जारी हैं।

Tags:    

Similar News