उदयपुर में 'उदयपुर चा राजा' का भव्य श्रृंगार: 1.5 करोड़ रुपए के नोटों से सजे गणपति

उदयपुर में गणपति बप्पा का 1.51 करोड़ रुपए के नोटों से भव्य श्रृंगार, ‘उदयपुर चा राजा’ देखने उमड़े हजारों श्रद्धालु, महाआरती का हुआ आयोजन।

Updated On 2025-09-03 15:20:00 IST

Udaipur Ganpati: राजस्थान के उदयपुर शहर में इस बार गणेश चतुर्थी पर भक्ति के साथ भव्यता का अनूठा संगम देखने को मिला। बापू बाजार स्थित प्रसिद्ध गणेश पंडाल ‘उदयपुर चा राजा’ का श्रृंगार इस बार चर्चा का विषय बन गया, जहां गणपति बप्पा को 1.51 करोड़ रुपए के असली नोटों से सजाया गया।

गणपति पंडाल के आयोजनकर्ताओं के अनुसार, इस खास सजावट के लिए करीब 30 स्थानीय व्यापारियों ने मिलकर आर्थिक सहयोग दिया। इससे पहले हर वर्ष लाखों रुपए के नोटों से श्रृंगार किया जाता था, लेकिन इस बार भक्ति में भव्यता की एक नई मिसाल कायम करते हुए गणेश प्रतिमा और उनके चारों ओर की पूरी सजावट में करोड़ों के नोटों का उपयोग किया गया।

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

गणपति के इस अलौकिक रूप के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु बापू बाजार पहुंचे। मंगलवार को हुए महाआरती कार्यक्रम में श्रद्धा और भक्ति का वातावरण देखते ही बन रहा था। शहरवासियों के अनुसार, भीड़ का नज़ारा बिल्कुल दशहरे या दीपावली मेले जैसा महसूस हो रहा था।

नोटों को वापस कर दिया गया

कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि दर्शन और आरती के बाद श्रंगार में उपयोग किए गए सभी नोटों को वापस लौटा दिया गया। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो।

हर साल बढ़ रही लोकप्रियता

‘उदयपुर चा राजा’ अब शहर ही नहीं बल्कि प्रदेशभर में एक अलग पहचान बना चुका है। खासतौर पर हर साल होने वाला नकद नोटों से श्रृंगार इसका प्रमुख आकर्षण बन गया है। पहले जहां लाखों में श्रृंगार होता था, अब यह आंकड़ा करोड़ों तक पहुंच गया है।

Tags:    

Similar News