JDA Housing Scheme: जेडीए की तीन आवासीय योजनाएं कल होंगी लॉन्च, यहां जानें कब से शुरू होगा आवेदन; योजना में 765 भूखंड

JDA Housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) एक बार फिर तीन आवासीय योजनाओं को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। जिसमें 765 भूखंड रहेंगे।;

Update:2025-05-11 18:10 IST
जयपुर विकास प्राधिकरण।Jaipur Development Authority
  • whatsapp icon

JDA Housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) एक बार फिर तीन आवासीय योजनाओं को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। जिसमें 765 भूखंड रहेंगे। नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा सोमवार, 12 मई को तीनों योजनाएं लॉन्च करेंगे। इसके लिए 13 मई से आवेदन शुरू हो जाएंगे।

बता दें, जिन 3 आवासीय योजनाओं को 12 मई को लॉन्च किया जा रहा है। उसे मार्च में ही लॉन्च करना था लेकिन रेरा में पंजीयन न होने की वजह से इसमें देरी हुई। यह योजनाएं लॉन्च होते ही एक दिन बाद यानी 13 मई से आवेदन शुरू हो जाएंगे। जेडीए की यह दौलतपुरा, चाकसू और बस्सी में प्रस्तावित हैं।

कौन सी योजना कहां प्रस्तावित

गंगा विहार: यह योजना जयपुर-आगरा हाईवे से 2.5 किमी दूर बस्सी रेलवे स्टेशन के पास स्थित है। इसमें 30 मीटर चौड़ी सडक मिलेगी।

यमुना विहार: यह योजना चाकसू तहसील के काठावाला में टोंक रोड के पास है। जो जयपुर एयरपोर्ट से करीब 39 किमी दूर है।

सरस्वती विहार: बैनाड़ रेलवे स्टेशन से 3.4 किमी दूरी पर दौलतपुरा के ग्राम बैनाड़मय में यह योजना बसाई जा रही है। जो सीकर रोड से 6.1 किमी दूरी पर है।

765 भूखंड होंगे


योजना

भूखंडों की संख्या

आरक्षित दर (प्रति वर्ग मीटर)

गंगा विहार

233

14000

यमुना विहार

232

15500

सरस्वती विहार

300

11000

इन साइजों के होंगे भूखंडों

तीनों योजनाओं के लिए भूखंड की साइज अलग-अलग रहेगी। जिसमें सबसे छोटा भूखंड 45 वर्ग मीटर तक, उसके बाद 46 से 75 वर्ग मीटर तक, 76 से 120 वर्ग मीटर तक, 121 से 220 वर्ग मीटर तक और 220 वर्ग मीटर से अधिक की साइज के प्लॉट शामिल हैं।

Similar News