JDA Housing Scheme: जेडीए की आवासीय योजना में आवेदन के लिए सिर्फ तीन दिन बचें, 765 भूखंड के लिए 2 जुलाई को निकलेगी लॉटरी

JDA Housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की तीनों आवासीय योजना में आवेदन करने के लिए अब मात्र 3 दिन बचें है।;

Update:2025-06-09 13:13 IST

जयपुर विकास प्राधिकरण

Jaipur Development Authority
  • whatsapp icon

JDA Housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की तीनों आवासीय योजना में आवेदन करने के लिए अब मात्र 3 दिन बचें है। अगर आप भी आवेदन करना चाह रहे हैं तो जल्द जेडीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करें। यहां जानें आवासीय योजना से संबंधित सबकुछ।

बता दें,जेडीए ने तीन आवासीय योजनाओं (गंगा विहार, यमुना विहार व सरस्वती विहार) में कुल 765 भूखंड हैं। जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून है। वहीं लॉटरी 2 जुलाई 2025 को निकाली जाएगी।

अब तक कुल 21,262 आवेदन पहुंचे
जेडीए ने जिन तीन आवासीय योजनाओं को लॉन्च किया है। उसमें सबसे अधिक आवेदन सरस्वती विहार योजना के लिए किए गए हैं। यहां अब तक 300 भूखंड के लिए करीब 10,172 से ज्यादा आवेदन पहुंच चुके हैं। इसके बाद गंगा विहार आवासीय योजना के लिए 6,236 आवेदन और यमुना विहार आवासीय योजना के लिए 4,854 आवेदन किए गए हैं। अब तक तीनों योजनाओं को मिलाकर कुल 21,262 से ज्यादा आवेदन पहुंच चुके हैं।

कौन सी योजना कहां प्रस्तावित

योजना

स्थान

आरक्षित दर (प्रति वर्ग मीटर)

सरस्वती विहार

दौलतपुरा तहसीरामपुर में नींदड़-बैनाड़ रेलवे स्टेशन से करीब साढ़े 5 किलोमीटर दूर खोरा बिसल के पास

11 हजार रुपए

यमुना विहार

जयपुर-टोंक नेशनल हाईवे पर चाकसू के एंट्री पोइंट (पुराना चाकसू हाईवे) पर एयरपोर्ट से करीब 27 किलोमीटर दूर

15 हजार 500 रुपए

गंगा विहार

जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से 2.5 किलोमीटर दूर जयपुर-दिल्ली रेलवे लाइन के पास



Tags:    

Similar News