Jaipur: SMS स्टेडियम में IPL मुकाबलों से पहले मचा हड़कंप, तीसरी बार बम से उड़ाने की मिली धमकी
SMS News: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (एसएमएस) को तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलते ही जिससे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
सवाई मान सिंह स्टेडियम जयपुर (फाइल फोटो)
SMS News: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (एसएमएस) को तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलते ही जिससे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। लेकिन इस बार धमकी देने वाले ने चौंकाने वाली बात लिखी है। जानिए क्या है पूरा मामला।
मंगलवार की दोपहर खेल विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक ई-मेल आता है। जिसमें बम से उड़ाने की धमकी का जिक्र किया। इसके साथ ही मेल भेजने वाले ने एक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है। ईमेल में लिखा "हम साल 2003 में हैदराबाद के लेमन ट्री होटल में एक लड़की के साथ हुए बलात्कार मामले में पुलिस का ध्यान खींचना चाहते हैं। अगर इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ा देंगे।"
12 मई को भी मिल चुकी है धमकी
मैसेज देखते ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। क्योंकि इससे पहले 12 मई को भी धमकी मिल चुकी है। लगातार मिल रही धमकियों के बीच सुरक्षा एजेंसियों ने स्टेडियम में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। पुलिस अब मेल भेजने वाले की पहचान करने, भेजे गए दस्तावेजों की सत्यता और उसमें दिए गए मोबाइल नंबरों के आधार पर जांच कर रही है। फिलहाल स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
साइबर सेल आरोपी की पहचान करने में जुटी
मेल भेजने वाले ने आगे लिखते हुए रेप के आरोपी का नाम, आधार कार्ड, माता-पिता की जानकारी और दहेज प्रताड़ना से जुड़ी जानकारी भी शेयर की है। मेल के माध्यम से उसने दावा किया है कि आरोपी ने एक करोड़ रुपये दहेज के लिए पीड़िता को प्रताड़ित किया था। साइबर सेल की टीमें लगातार ईमेल भेजने वाले की पहचान में जुटी हैं, लेकिन अभी तक धमकी संबंधित कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
सवाई मान सिंह स्टेडियम में लगातार तीन दिनों में तीन धमकियां मिलने से न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं, बल्कि आम नागरिकों और क्रिकेट प्रेमियों के बीच डर और चिंता का माहौल भी बना दिया है। फिलहाल जांच की जा रही है।