Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का कहर बढ़ा, कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी, जयपुर में बादलों की दस्तक
राजस्थान में सर्दी का असर और तेज हो गया है। मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिनों में तापमान 2 डिग्री तक गिर सकता है। जयपुर सहित कई जिलों में बादल, कोहरा और ठंडी हवाओं का असर रहेगा।
Rajasthan Weather Today, 27 December: दिसंबर के अंतिम दिनों में ठंडी हवाओं के चलते राजस्थान के कई हिस्सों में ठिठुरन बढ़ गई है।
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी ने एक बार फिर अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। दिसंबर के अंतिम दिनों में ठंडी हवाओं के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक और गिर सकता है, जिससे शीतलहर का असर और तेज हो सकता है।
कई जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा, लेकिन तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई। करौली प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। फतेहपुर (सीकर) में पारा 4.6 डिग्री, दौसा में 5 डिग्री, पाली और अंता में 5.2 डिग्री तथा लूणकरणसर में 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं नागौर में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री और अलवर में 6 डिग्री रहा।
उदयपुर संभाग में सुबह कोहरे का असर
प्रदेश के उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिला। कोहरे के कारण दृश्यता में कमी दर्ज की गई, जिससे वाहन चालकों को सतर्क रहना पड़ा। अधिकतर शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है, जिससे सुबह और रात के समय ठंड ज्यादा महसूस की जा रही है।
जयपुर में सर्द हवाओं से बढ़ी ठंड, बादलों के आसार
राजधानी जयपुर में भी ठंडी हवाओं ने मौसम को और सर्द बना दिया है। यहां बीते दिन अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर में अगले एक से दो दिनों तक आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। साथ ही न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की और गिरावट दर्ज होने की संभावना है।
इन जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अलवर, झुंझनू, खैरथल-तिजारा, कोटपुतली-बहरोड़, सीकर और चूरू जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में ठंडी हवाओं के साथ सुबह और रात के समय सर्दी का असर ज्यादा रहने की संभावना है। हालांकि विभाग का कहना है कि अगले सात दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा।
हवा में सुधार, लेकिन भिवाड़ी में प्रदूषण बना चिंता
प्रदेश के अधिकांश शहरों में वायु गुणवत्ता में हल्का सुधार देखा गया है, लेकिन कुछ इलाकों में प्रदूषण अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। जयपुर के शास्त्री नगर क्षेत्र में AQI 208 दर्ज किया गया, जबकि टोंक में 220, बीकानेर में 189, चूरू में 159 और कोटा में 152 AQI रिकॉर्ड हुआ। औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है, जहां AQI 246 दर्ज किया गया है।