श्रीगंगानगर में दर्दनाक हादसा: ट्रक से टकराई तेज रफ्तार SUV, तीन युवकों की मौके पर मौत, 2 घायल
श्रीगंगानगर में सूरतगढ़-अनूपगढ़ हाईवे पर ट्रक से टकराई तेज रफ्तार SUV, 3 युवकों की मौके पर मौत, 2 गंभीर घायल। पुलिस जांच में जुटी।
सड़क दुर्घटना (फाइल फोटो)
Rajasthan Road Accident: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाईवे-94 पर गांव 5 जीबी पुलिया के पास एक तेज रफ्तार SUV कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। इस भीषण टक्कर में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार हादसा सुबह उस समय हुआ जब ट्रक अनूपगढ़ की ओर जा रहा था। हाईवे पर स्थित खतरनाक मोड़ पर ट्रक की गति धीमी हुई, लेकिन पीछे से आ रही SUV तेज रफ्तार में सीधे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि SUV के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को वाहन के हिस्से काटने पड़े।
2 लोग घायल, इलाज जारी
हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान सुरेंद्र, नरेश कुमार और कालूराम के रूप में हुई है। ये तीनों अनूपगढ़ क्षेत्र के गांव 2 पीजीएम के निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं घायल दो युवकों सुखदेव सिंह और जगदीश को श्रीगंगानगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रशासन ने मोर्चरी में रखवाया शव
पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला और शवों को मोर्चरी में भिजवाया। दो शव सूरतगढ़ और एक जैतसर की मोर्चरी में रखे गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि मोड़ पर SUV चालक रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे यह हादसा हुआ। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की विस्तृत पड़ताल जारी है।