Rajasthan Good News: राजस्थान में 25 हजार 'सोलर दीदी' को मिलेगा 2 हजार रुपए महीना, जानें कहां-कितनों का चयन

Rajasthan Solar Didi Yojana: राजस्थान में 25,000 सोलर दीदी की नियुक्ति, हर पंचायत में 2 महिलाएं। सौर ऊर्जा के प्रसार और महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी पहल।

Updated On 2025-08-26 12:47:00 IST

प्रतीकात्मक फोटो।

Rajasthan Solar Didi Yojana: राजस्थान सरकार ने प्रदेशभर की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और सौर ऊर्जा को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने प्रदेश में 25,000 'सोलर दीदी' के चयन की प्रक्रिया शुरू की है, जिनमें से अब तक 90 प्रतिशत से अधिक चयन भी हो चुका है। इन सोलर दीदियों को तीन वर्षों के लिए नियुक्त किया जाएगा, और हर महीने 2000 रुपए का मानदेय भी दिया जाएगा।

हर ग्राम पंचायत में होंगी दो सोलर दीदी

सरकार के निर्देशानुसार, प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो सोलर दीदी नियुक्त की जाएंगी। यदि किसी पंचायत में स्थिति ऐसी है कि वहां अधिक संख्या में सोलर दीदी की आवश्यकता है, तो उस स्थिति में जिला कलेक्टर विशेष अनुमति दे सकते हैं। केवल उन्हीं महिलाओं को यह जिम्मेदारी दी जा रही है जो राजीविका से जुड़े स्वयं सहायता समूहों (SHGs) की सदस्य हैं।

जयपुर और उदयपुर में सबसे ज्यादा चयन

प्रदेश के विभिन्न जिलों में सोलर दीदियों के चयन का आंकड़ा अलग-अलग तय किया गया है। जयपुर और उदयपुर जिलों में सबसे अधिक संख्या में सोलर दीदी चुनी जा रही हैं।

उदयपुर- 1,753

जयपुर- 1,693

जोधपुर- 1,673

बाड़मेर- 1,382

नागौर- 1,000

इसके अलावा अलवर, भरतपुर और बीकानेर में भी एक-एक हजार से ज्यादा महिलाओं को इस योजना में शामिल किया जा रहा है।

11 जिलों में 1000 से कम

प्रदेश के 14 जिलों में 500 से 1000 सोलर दीदियों का चयन होगा, जिनमें अजमेर, भीलवाड़ा, सीकर और डूंगरपुर जैसे जिले शामिल हैं। वहीं, 11 जिलों में चयन संख्या 500 से कम रखी गई है। इनमें सिरोही, बूंदी, कोटा, करौली, प्रतापगढ़, जैसलमेर आदि जिले शामिल हैं।

क्या होगा सोलर दीदी का कार्य?

इन सोलर दीदियों को ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा प्रणाली के संचालन, देखरेख और जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इनका लक्ष्य होगा कि घर-घर तक सौर ऊर्जा पहुंच सके और स्थानीय महिलाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें। इसके जरिए सरकार हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को भी मजबूत करना चाहती है।

Tags:    

Similar News