राजस्थान में नहीं चलेगा घटिया निर्माण: PWD जारी करेगा टोल-फ्री नंबर, आप भी कर सकेंगे शिकायत
राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर नजर रखने टोल-फ्री हेल्पलाइन की घोषणा की है। जानिए कैसे आप भी कर सकते हैं शिकायत।
घटिया निर्माण: PWD जारी करेगा टोल-फ्री नंबर, आप भी करें शिकायत
Rajasthan PWD Toll Free Number: राजस्थान में सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब आमजन भी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर नजर रखेंगे। गड़बड़ी मिलने पर वह सीधे PWD विभाग को शिकायत कर सकेंगे। इसके लिए जल्द ही भजनलाल सरकार टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी करने जा रही है।
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बुधवार (3 सितंबर) को समाचार एजेंसी ANI को बताया कि राज्य में चल रहे सड़क निर्माण की गुणवत्ता की निगरानी अब आम जनता भी करेगी। जल्द ही इसके लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर शुरू किया जाएगा। ताकि, नागरिक अपनी शिकायत दर्ज करा सकें।
मौके पर पहुंचेगी क्वालिटी कंट्रोल टीम
दीया कुमारी ने कहा, अगर किसी को लगता है कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी है या निर्माण मानकों का पालन नहीं किया गया तो टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायत कर सकेंगे। इसके बाद PWD की क्वालिटी कंट्रोल टीम मौके पर जाकर जांच करेगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जनसहयोग से ही टिकाऊ विकास संभव
उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राजस्थान में बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता सिर्फ सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि आम नागरिकों की भी इसमें बराबर की भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा, जनता की सहभागिता से ही पारदर्शी और टिकाऊ विकास संभव है।
अनियमितताओं पर लगेगा अंकुश
राजस्थान सरकार यह कदम पारदर्शिता और जवाबदेही को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है। इससे सड़क निर्माण में अनियमितताओं पर अंकुश लगेगा और गुणवत्तापूर्ण ढांचागत विकास को बढ़ावा मिलेगा।