RPSC Recruitment 2025: आरपीएससी ने 500 पदों पर निकाली भर्ती, जानें आवेदन डेट, योग्यता, फीस व चयन प्रक्रिया

RPSC ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में एग्रीकल्चर लेक्चरर के 500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जानें आवेदन तिथि, आयु सीमा, फीस, चयन प्रक्रिया और वेतनमान।

Updated On 2025-08-28 18:35:00 IST

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)

RPSC Recruitment 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए एग्रीकल्चर लेक्चरर (स्कूल शिक्षा) के 500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 4 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे, ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होंगे। RPSC के सचिव रामनिवास मेहता ने जानकारी दी कि परीक्षा की तिथि व स्थान की सूचना जल्द ही अलग से दी जाएगी। पदों का विस्तृत वर्गीकरण भी आयोग शीघ्र जारी करेगा। अभ्यर्थी RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट: rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

ऑनलाइन आवेदन शुरू: 4 सितंबर 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 3 अक्टूबर 2025 (रात्रि 12 बजे तक)

परीक्षा तिथि: जल्द घोषित की जाएगी

शैक्षणिक योग्यता

आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को एग्रीकल्चर विषय में निर्धारित शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य है। विस्तृत विवरण आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयु सीमा (01 जनवरी 2026 के अनुसार)

न्यूनतम आयु: 21 वर्ष

अधिकतम आयु: 40 वर्ष

विशेष छूट

पिछली भर्ती 2022 में होने के कारण 2 वर्ष की अतिरिक्त छूट

एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस (पुरुष): 5 वर्ष

एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस (महिला): 10 वर्ष

सामान्य वर्ग (महिला): 5 वर्ष

विधवा और परित्यक्ता महिलाएं: अधिकतम आयु सीमा लागू नहीं

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी: ₹600

ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर)/ईडब्ल्यूएस: ₹400

एससी/एसटी/दिव्यांग: ₹400

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा (Objective Type)

परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे

मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा

वेतनमान

लेवल-12 के अनुसार ग्रेड पे ₹4800

Tags:    

Similar News