राजस्थान: CM भजनलाल ने दी 162 नई रोडवेज बसों की सौगात, जयपुर से कैंचीधाम के लिए चलेगी सुपर लग्जरी सेवा
Rajasthan Roadways: राजस्थान में CM भजनलाल शर्मा ने 162 नई रोडवेज बसों को हरी झंडी दिखाई, कैंचीधाम के लिए सुपर लग्जरी सेवा की भी शुरुआत की गई।
Rajasthan Roadways: राजस्थान के सार्वजनिक परिवहन को मजबूती देने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को जयपुर स्थित अमर जवान ज्योति पर आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान रोडवेज की 162 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अब राजस्थान से कैंची धाम जाने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।
सीएम ने शनिवार को विशेष रूप से दो सुपर लग्जरी बसों और 160 एक्सप्रेस बसों का शुभारंभ किया। इससे पहले उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर नई बसों के संचालन की शुरुआत की। इन बसों के जरिए प्रदेशवासियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी, साथ ही तीर्थ यात्रियों के लिए कैंचीधाम का सफर भी सुगम होगा।
सबसे अधिक बसें वैशाली नगर डिपो को
राजस्थान रोडवेज द्वारा कुल 288 बसों की खरीद प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसमें से अब तक 160 बसें मिल चुकी हैं। इनमें सबसे ज्यादा 40 बसें जयपुर के वैशाली नगर डिपो को आवंटित की गई हैं।
अन्य डिपो को मिली बसों का ब्योरा
- शाहपुरा और विद्याधर नगर डिपो: 22-22 बसें
- जयपुर-दौसा डिपो: 20-20 बसें
- अजमेर और अजयमेरू डिपो: 7-7 बसें
- कोटपूतली, हिंडौनसिटी, सवाई माधोपुर: 5-5 बसें
कैंचीधाम के लिए सुपर लग्जरी सेवा शुरू
मुख्यमंत्री ने जयपुर से कैंचीधाम के लिए दो सुपर लग्जरी बसों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये हाई-टेक बसें एसी, आरामदायक सीटों, वाई-फाई, जीपीएस ट्रैकिंग और पैनिक बटन जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं, जो यात्रियों को एक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव देंगी।
कार्यक्रम में इन नेताओं की रही मौजूदगी
बसों के शुभारंभ कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, विधायक गोपाल शर्मा, रोडवेज अध्यक्ष शुभ्रा सिंह, सचिव शुचि त्यागी, एमडी पुरुषोत्तम शर्मा और जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।