खाटूश्यामजी, उज्जैन, पुष्कर और सांवरियाजी जानें वालों की बल्ले-बल्ले: राजस्थान से इन धार्मिक स्थलों के लिए चलेंगी डॉयरेक्ट बस

Rajasthan Roadways: सीकर से उज्जैन, पुष्कर, सांवरियाजी और अजमेर के लिए राजस्थान रोडवेज की सीधी बस सेवा 1 अक्टूबर से शुरू, श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत।

Updated On 2025-08-21 13:13:00 IST

राजस्थान रोडवेज।

Rajasthan Roadways: राजस्थान रोडवेज ने यात्रियों की परेशानियों के देखते हुए खाटूश्यामजी, उज्जैन, पुष्कर और सांवरियाजी जैसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों तक के लिए सीधी परिवहन सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। अब यात्रियों को निजी वाहनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। 1 अक्टूबर से नई समय-सारणी के साथ चार नए रूटों पर नियमित बस सेवाएं शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इससे बुजुर्ग यात्रियों और दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को न केवल सीधी, बल्कि सुरक्षित और किफायती यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी।

उज्जैन के लिए सीधी बस सेवा

सीकर बस डिपो से हर सुबह 6:30 बजे उज्जैन के लिए एक नई बस सेवा शुरू की जाएगी। यह बस खाटूश्यामजी, जयपुर, टोंक, कोटा, बूंदी और झालावाड़ होते हुए मध्यप्रदेश के सोयत और घौसला से होकर महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचेगी। इस रूट पर बस संचालन से मध्यप्रदेश के श्रद्धालु भी खाटूश्यामजी के दर्शन करने सरलता से आ सकेंगे।

पुष्कर और अजमेर के लिए भी नया विकल्प

पुष्कर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुबह 5:30 बजे सीकर से लोसल होते हुए एक नई बस रवाना होगी। वहीं, सुबह 7:00 बजे अजमेर के लिए बस सेवा शुरू होगी, जो धोद, कुचामन और किशनगढ़ होते हुए यात्रियों को सीधी सुविधा देगी।

सांवरियाजी के लिए भी नियमित बस

इसके अलावा, सांवरियाजी धाम के लिए भी प्रतिदिन एक बस सेवा शुरू की जाएगी, जिससे इस लोकप्रिय धार्मिक स्थल तक पहुंचना पहले की तुलना में अधिक सुविधाजनक हो जाएगा।

पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

सीधी बस सेवाओं के जरिए जिले में धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे होटल व्यवसाय और स्थानीय कारोबार को भी लाभ पहुंचने की संभावना है। डिपो प्रशासन ने जानकारी दी है कि अगस्त के अंत तक 20 नई बसें सीकर डिपो को आवंटित की जाएंगी, जिसके बाद अक्टूबर से ये सेवाएं लागू की जाएंगी। मुख्य प्रबंधक दीपक कुमावत ने बताया कि “नई बस सेवाओं से ना केवल तीर्थयात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन और रोजगार को भी बल मिलेगा।”

Tags:    

Similar News