अजमेर-जयपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: कार पलटने से चार की मौत, एक गंभीर घायल

राजस्थान के अजमेर-जयपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, 1 गंभीर घायल। सभी दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे की जांच जारी।

Updated On 2025-07-17 11:47:00 IST

Road Accident

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में गुरुवार की सुबह अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। यह हादसा अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तुरंत जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस के अनुसार, यह हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों की पहचान कर ली गई है। सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि प्रारंभिक रूप से तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने को वजह माना जा रहा है। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ था, जिसे प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर चालू कराया गया।

मृतकों की हुई पहचान

बता दें, कार सवार अपने गांव से सांवलिया सेठ के दर्शन करने के लिए निकले थे। इसी बीच लामान कट पर यह हादसा हो गया। इस दौरान कार सवार सूरज पुत्र मोहनलाल, प्रेमचंद्र पुत्र बोदूराम प्रजापत, बजरंग ला पुत्र रामलाल और भंवरलाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विमलेश पुत्र कैलाश का जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में इलाज जारी है। फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Tags:    

Similar News