रामदेवरा यात्रा से लौट रहे युवक का अपहरण: पुलिस ने जाल बिछाकर पीड़ित को चंगुल से छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार

Rajsthan: जालोर में रामदेवरा यात्रा से लौट रहे युवक का अपहरण कर 20 लाख की फिरौती मांगी गई। पुलिस की सूझबूझ और परिजनों के सहयोग से युवक को सुरक्षित छुड़वाया गया।

Updated On 2025-08-30 12:39:00 IST

Rajasthan: जालोर जिले के सांचौर क्षेत्र में रामदेवरा यात्रा से लौट रहे एक युवक का अपहरण हो गया। आरोपियों ने युवक को अपहरण कर परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी, लेकिन पुलिस की सक्रियता और परिजनों के सहयोग से पूरे मामले को सुलझा लिया गया। पुलिस ने आरोपियों को मौके पर पकड़कर युवक को सुरक्षित छुड़ाया।

यात्रा के दौरान बनी थी पहचान

सेडिया गांव निवासी 23 वर्षीय सुरेश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह 13 अगस्त को अपनी मां और अन्य लोगों के साथ रामदेवरा पैदल यात्रा पर गया था। इस दौरान उसकी मुलाकात एक महिला धोलीदेवी और उसके साथियों से हुई। यात्रा पूरी होने के बाद भी धोलीदेवी से उसकी बातचीत बनी रही।

23 अगस्त को धोलीदेवी ने सुरेश को सांचौर के एक निजी अस्पताल बुलाया, जहां पहले से मौजूद धोलीदेवी, उसका पति सांवलाराम और अन्य साथियों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया और उसकी मोटरसाइकिल भी कब्जे में ले ली। बाद में उसे डुंगरवा सरहद इलाके में ले जाकर मारपीट की गई।

परिजनों से मांगी 20 लाख की फिरौती

अपहरणकर्ताओं ने सुरेश के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर पहले 65 हजार रुपये UPI के जरिए अपने खाते में ट्रांसफर कराए। फिर परिजनों से फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी और रकम नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। घबराए परिजन तुरंत पुलिस के पास पहुंचे।

पुलिस की रणनीति से आरोपी चढ़े हत्थे

थानाधिकारी देवेंद्रसिंह कछवाहा ने बताया कि पुलिस ने डमी रकम देने की योजना बनाकर आरोपियों को पकड़ने का जाल बिछाया। तय समय पर जब आरोपी कमालपुरा सरहद स्थित एक होटल पर रकम लेने पहुंचे, तो पुलिस ने घेराबंदी कर मुख्य आरोपी रामजीवन को मौके से पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर धोलीदेवी, सांवलाराम और अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।

Tags:    

Similar News