Jaipur to Kainchi Dham: जयपुर से कैंची धाम के लिए चलेगी बस, राजस्थान रोडवेज में शामिल हुईं 12 नई वॉल्वो बसें
Jaipur to Kainchi Dham Bus: राजस्थान रोडवेज ने 12 नई लग्जरी वॉल्वो बसें शामिल की हैं। जयपुर से दिल्ली, जोधपुर, उदयपुर, अहमदाबाद और कैंची धाम तक सीधी सेवा जल्द शुरू होगी। जानें पूरी जानकारी।
Jaipur to Kainchi Dham Bus: राजस्थान रोडवेज में लंबे समय के बाद 12 नई लग्जरी वॉल्वो बसें शामिल की गई हैं। जिसके बाद अब जयपुर से सीधे कैंची धाम के लिए बस सुविधा मिल सकेगी। इन अत्याधुनिक बसों के संचालन से यात्रियों को बेहतर और आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा। रोडवेज प्रशासन ने इनमें से अधिकतर बसों को जयपुर-दिल्ली रूट पर संचालित करने का निर्णय लिया है, जो यात्रियों की सबसे अधिक मांग वाले रूट्स में शामिल है।
जानकारी के अनुसार रोडवेज ने पहली बार जयपुर से उत्तराखंड स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नीब करौरी बाबा (कैंची धाम) के लिए डायरेक्ट वॉल्वो बस सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। फिलहाल इस रूट पर परमिट प्रक्रिया अंतिम चरण में है। रोडवेज प्रशासन रोड टैक्स, एमवी टैक्स और सेस जमा करवा रहा है ताकि जल्द से जल्द अनुमति प्राप्त की जा सके।
कई धार्मिक स्थलों के लिए बस चलाने की तैयारी
नई वॉल्वो बसें जयपुर से जोधपुर, उदयपुर और अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों के लिए भी चलाई जाएंगी। इसके अलावा जयपुर से अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोड़ने की दिशा में भी योजना तैयार की जा रही है। इससे श्रद्धालुओं को सीधी और आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी। इन वॉल्वो बसों में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें एयर कंडीशनिंग, रीक्लाइनिंग सीट्स, जीपीएस ट्रैकिंग और डिजिटल टिकटिंग शामिल हैं। बसों का संचालन शुरुआत में जयपुर से किया जाएगा।
सीएम दिखाएंगे हरी झंडी
रोडवेज प्रशासन इन बसों को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना कराने की योजना बना रहा है। इससे पहले सभी जरूरी औपचारिकताएं और टैक्स भुगतान प्रक्रिया पूरी की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार अगस्त के पहले सप्ताह तक बसें सड़कों पर दौड़ने लगेंगी।