Good News: राजस्थान के 8 शहरों में नए साल से दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, स्मार्ट डिपो का निर्माण जारी
Electric Bus Scheme 2025: उदयपुर सहित राजस्थान के 8 शहरों में 2025 से ई-बसें चलेंगी। स्मार्ट डिपो निर्माण अंतिम चरण में, 1100 इलेक्ट्रिक बसें दो चरणों में मिलेंगी।
Electric Bus Scheme 2025: राजस्थान के आठ प्रमुख शहरों में सार्वजनिक परिवहन को प्रदूषणमुक्त और स्मार्ट बनाने के लिए इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जाएंगी। इस योजना के तहत उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, कोटा, अलवर, और भरतपुर में ई-बस सेवाएं शुरू की जाएंगी। इन शहरों में इलेक्ट्रिक बसों के लिए विशेष स्मार्ट डिपो बनाए जा रहे हैं, जिनका निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है।
उदयपुर में 50% निर्माण कार्य पूरा
उदयपुर के तीतरड़ी क्षेत्र में बन रहे स्मार्ट डिपो का निर्माण कार्य लगभग 50% पूरा हो चुका है और अक्टूबर 2025 तक इसे पूर्ण कर लिया जाएगा। डिपो में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, आधुनिक बस ट्रैकिंग सिस्टम और बस शेड्यूलिंग की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यहां से पहले चरण में 50 ई-बसें शहर की सड़कों पर उतरेंगी।
राज्य को मिलेंगी 1100 बसें
प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के अंतर्गत पहले चरण में 675 और दूसरे चरण में 425 बसें राजस्थान को मिलेंगी। ये बसें दो अलग-अलग आकारों में होंगी — 9 मीटर और 12.5 मीटर — और पूरी तरह से एयर-कंडीशन्ड होंगी, जिससे यात्रियों को सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा।
परिवहन से जुड़े लाभ
प्रदूषण में कमी: डीजल बसों की जगह ई-बसों के आने से वायु गुणवत्ता में सुधार होगा।
सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा: बेहतर रूट मैनेजमेंट और AC सुविधा के चलते लोग निजी वाहनों से हटकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की ओर रुख करेंगे।
ट्रैफिक व पार्किंग संकट में राहत: कम निजी वाहन चलने से यातायात दबाव और पार्किंग समस्या कम होगी।
रोजगार के अवसर: बस चालकों, टेक्नीशियनों, टिकट ऑपरेटरों, और डिपो प्रबंधन में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा।
पर्यटन को बढ़ावा: ई-बसें शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों को प्रदूषणमुक्त बनाए रखने में मदद करेंगी।
यात्रियों को मिलेंगी स्मार्ट सुविधाएं
स्मार्ट कार्ड, मोबाइल एप और क्यूआर कोड के ज़रिए कैशलेस टिकटिंग
बसों की लाइव ट्रैकिंग
स्मार्ट शेड्यूलिंग से समय पर बस सेवा
आधुनिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर
अधिकारियों ने क्या
लखनलाल बैरवा, प्रभारी अधिकारी (UCTSL) ने बताया कि उदयपुर में पहले से 24 बसें संचालित हो रही हैं। नए चरण में 50 ई-बसें और शामिल होने पर शहर की सिटी बस सेवा और बेहतर हो जाएगी। अभिषेक खन्ना, नगर निगम आयुक्त ने कहा कि तीतरड़ी में बन रहा स्मार्ट डिपो अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। ई-बस सेवा के आने से ट्रैफिक, प्रदूषण और निजी वाहन निर्भरता में कमी आएगी।