राजस्थान में रेड अलर्ट: कई जिलों में भारी बारिश, बीसलपुर बांध के गेट खुले

राजस्थान में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, सवाईमाधोपुर में 10 इंच से ज्यादा बारिश, बीसलपुर बांध के गेट फिर खुले, मौसम विभाग का रेड अलर्ट।

Updated On 2025-08-22 18:05:00 IST

Rajasthan Weather: राजस्थान का बारिश का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। रेलवे ट्रैक में जलभराव और बीसलपुर बांध से पानी की निकासी भी की जा रही है। सबसे ज्यादा बारिश का असर प्रदेश के दो जिले (सवाई-माधोपुर और कोटा) में देखने को मिला है। आइए जानते हैं राजस्थान के मौसम का हाल।

मानसून की सक्रियता और बाढ़ जैसे हालात

मानसून ने राज्य में तेज गति से वापसी की है, जिसकी वजह से सवाईमाधोपुर में तकरीबन 10 इंच से अधिक बारिश दर्ज हुई है। नदी-नाले उफान पर हैं और रेलवे पटरियों पर जलभराव हो गया है। चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि बांसवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, कोटा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालोर, पाली में अतिभारी बारिश की आशंका जताई गई है।

बीसलपुर बांध में जलाशय की स्थिति

बीसलपुर बांध, जो जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों के लिए पेयजल आपूर्ति करता है, लंबे समय में पहली बार जुलाई महीने में ही भर गया। इस कारण आज दोपहर बाद से दो गेट 1 मीटर की ऊँचाई पर खोले गए, जिससे लगभग 12,000 क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है।

अगले तीन दिनों की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर, कोटा, जोधपुर संभागों में भारी व अति-भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। जयपुर संभाग के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी है। दक्षिण व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में लगातार बारिश गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। साथ ही बीकानेर संभाग में 22 से 29 अगस्त तक बारिश में बढ़ोत्तरी की संभावना जताई गई है।

कई इलाकों में बाढ़ के हालात

लगातार तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सवाईमाधोपुर में 10 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। यहां मौसम विभाग ने रेड + अतिभारी बारिश अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बीसलपुर बांध में जल स्तर बढ़ने की वजह से कुछ गेट ओपन किए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार तीन दिनों तथा बीकानेर संभाग सहित पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है।

सुझाव और सावधानियां

घरेलू स्तर पर सावधानी बरतें: नदी-नालों के किनारे न जाएं, सुरक्षित स्थानों पर रहें।

प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें: रेड अलर्ट वाले इलाकों में यात्रा या अनावश्यक बाहर निकलने से बचें।

ड्रेन और नालियों की सफाई रखें: स्थानीय जलभराव से बचने के लिए साफ-सफाई पर ध्यान दें।

सूचना के लिए अपडेट रहें: मौसम विभाग के अलर्ट और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों को गंभीरता से देखें।

Tags:    

Similar News