Rajasthan Weather Update: सीकर, फतेहपुर और नागौर शिमला-मसूरी से ज्यादा ठंडे, चार दिन शीतलहर का अलर्ट जारी

Updated On 2025-11-12 09:17:00 IST

जयपुर। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के बाद राजस्थान में सर्दी ने इस साल रफ्तार पकड़ ली है। नवंबर की शुरुआत में ही कई शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। सीकर, फतेहपुर और नागौर जैसे शहर इस समय शिमला, मसूरी और जम्मू से भी ज्यादा ठंडे हो गए हैं।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में अगले चार दिन तक शीतलहर (Cold Wave) का असर रहेगा। विभाग ने सीकर जिले के लिए चार दिन और टोंक जिले के लिए एक दिन का येलो अलर्ट जारी किया है।

पिछले 24 घंटे में सबसे ठंडा इलाका फतेहपुर (सीकर) रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सीकर में 7.5°C और नागौर में 8.3°C तापमान रिकॉर्ड किया गया। सुबह-शाम इन इलाकों में हल्की शीतलहर का असर महसूस किया गया।

हैरानी की बात यह है कि राजस्थान के कई शहरों का तापमान हिमाचल प्रदेश के शिमला (8.4°C), मंडी (8.8°C), उत्तराखंड के मसूरी (8°C) और जम्मू-कश्मीर के जम्मू (11.4°C) से भी नीचे चला गया है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सामान्यत: राजस्थान में ऐसी ठंड 20 नवंबर के बाद आती है, लेकिन इस बार ठंड करीब 10 दिन पहले ही दस्तक दे चुकी है। सीकर, टोंक, अजमेर, कोटा, जयपुर और पिलानी में तापमान सामान्य से 2 से 6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है। दिन के समय फिलहाल हल्की धूप सुहानी राहत दे रही है। मंगलवार को दिन का सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

आगे क्या?

मौसम केंद्र जयपुर ने अनुमान जताया है कि अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की और गिरावट हो सकती है। 12 नवंबर को सीकर और टोंक में शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Tags:    

Similar News