मौसम: राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें मौसम का हाल

राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश से जलभराव, नदियां उफान पर। चूरू में छज्जा गिरने से एक की मौत। मौसम विभाग ने 27 जिलों में अलर्ट जारी किया है।

Updated On 2025-06-24 12:47:00 IST

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय हो गया है, जिससे राज्य में व्यापक स्तर पर बारिश हो रही है। लगातार हो रही वर्षा के कारण नदियों और नालों में उफान आ गया है, जबकि कई शहरों में सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने 23 जून को जयपुर सहित 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

चूरू में बारिश बना कहर, हादसे में एक की मौत
चूरू जिले के सरदारशहर इलाके में तेज बारिश ने कहर ढा दिया। एक पुराने मकान की हवेली का छज्जा गिरने से 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। इस हादसे ने बारिश के दौरान जर्जर इमारतों की स्थिति पर चिंता बढ़ा दी है।

राज्य भर में बारिश का असर
सीकर, झुंझुनूं, कोटा और जयपुर जैसे इलाकों में सुबह से रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारां जिले में मूसलाधार वर्षा के कारण कई नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं अलवर में हालात इतने खराब हो गए कि सड़कों पर तीन फीट तक पानी भर गया। नागौर, कोटपूतली और दौसा जिलों में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग की चेतावनी: रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान के पूर्वी भागों में अगले दो दिनों तक भारी से अतिभारी वर्षा की चेतावनी दी है। बारां और बूंदी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 8 अन्य जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। विभाग का कहना है कि इस दौरान बिजली गिरने और अचानक बाढ़ जैसी घटनाएं भी संभव हैं।

औसत से दोगुनी बारिश दर्ज
राज्य में 1 जून से अब तक सामान्य के मुकाबले 133% अधिक वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी है। यह आंकड़ा राज्य में मानसून की शुरुआती सक्रियता को दर्शाता है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि आगामी दिनों में कृषि कार्यों को गति मिलेगी।

बांधों में बढ़ा जलस्तर
लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के कई बांधों और जलाशयों में पानी की आवक बढ़ी है। बूंदी का गुढ़ा डैम, जयपुर का छापरवाड़ा, भीलवाड़ा का मेजा डैम और दौसा का मोरेल डैम जैसे प्रमुख बांधों के जलस्तर में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। इससे पेयजल और सिंचाई की दिशा में राहत की उम्मीद जगी है।

पूरी तरह से मानसून सक्रिय
राजस्थान में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। हालांकि बारिश से गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन तेज वर्षा के कारण जान-माल की हानि और यातायात बाधित होने जैसी समस्याएं भी सामने आ रही हैं। प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वे जलभराव या नदियों के पास न जाएं और सतर्कता बनाए रखें।

Tags:    

Similar News