PM मोदी का संभावित राजस्थान दौरा: 20 सितंबर को बांसवाड़ा में कर सकते हैं परमाणु परियोजना का शिलान्यास

PM नरेंद्र मोदी 20 सितंबर को राजस्थान दौरे पर आ सकते हैं। बांसवाड़ा में परमाणु ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास संभव। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम भी शामिल।

Updated On 2025-09-06 15:40:00 IST

PM Narendra Modi Visit Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 सितंबर 2025 को राजस्थान का दौरा कर सकते हैं। PM के इस संभावित दौरे को लेकर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, विशेषकर आदिवासी बहुल क्षेत्रों में। माना जा रहा है कि पीएम मोदी की यह यात्रा बांसवाड़ा में प्रस्तावित माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना के शिलान्यास के लिए हो सकती है, जो राज्य के ऊर्जा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इसके साथ ही आदिवासी वोटरों को भी साधने की तैयारी के कयास लगाए जा रहे हैं।

दौरे को नहीं मिली अंतिम मंजूरी, लेकिन तैयारियां शुरू

जानकारी के अनुसार अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय से दौरे की औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन राजस्थान बीजेपी ने तैयारियों को लेकर काम शुरू कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरे का आयोजन बीजेपी के "सेवा पखवाड़ा" अभियान के तहत किया जा सकता है।

आदिवासी वोट बैंक पर नजर

राजस्थान के आगामी पंचायती राज चुनावों और हाल ही में उभरी BAP पार्टी (भील प्रदेश आंदोलन) के प्रभाव को देखते हुए, आदिवासी वोट बैंक पर सभी दलों की नजरें टिकी हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी का आदिवासी क्षेत्र में दौरा राजनीतिक रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है।

क्या है माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना?

यह परियोजना NPCIL और NTPC के संयुक्त उपक्रम अणुशक्ति विद्युत निगम (अश्विनी) द्वारा विकसित की जा रही है। इसमें कुल 2800 मेगावाट क्षमता के चार रिएक्टर बनाए जाएंगे, जिनमें हर एक की क्षमता 700 मेगावाट होगी। परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड ने साइट को अपनी प्रारंभिक स्वीकृति दे दी है और पूर्व-निर्माण गतिविधियां जारी हैं। परियोजना से स्थानीय रोजगार, इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास और ऊर्जा उत्पादन को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा।

बीजेपी मनाएगी सेवा पखवाड़ा

बता दें, प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को मनाया जाता है। ऐसे में उनके जन्मदिवस (17 सितंबर) से लेकर 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) तक बीजेपी सेवा पखवाड़ा मना रही है। इसके तहत पूरे राजस्थान में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति रैलियां, मेडिकल कैंप, दिव्यांगों को उपकरण वितरण, गरीबों को भोजन वितरण और महापुरुषों के स्मारकों की सफाई शामिल है।

Tags:    

Similar News