PM Kisan Samman Nidhi: जुलाई के पहले सप्ताह में आ सकती है 20वीं किस्त, किसान जल्द कराएं e-KYC

पीएम किसान की 20वीं किस्त जुलाई 2025 में आने की संभावना है। ₹2000 का लाभ पाने के लिए सुनिश्चित करें कि ई-केवाईसी और भूमि सत्यापन पूरा हो गया है। राजस्थान में 76 लाख से ज़्यादा लाभार्थी हैं।

Updated On 2025-06-30 13:57:00 IST

PM-Kisan 21st Installment Released

PM Kisan Samman Nidhi: देशभर के किसानों को आर्थिक मजबूती देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत किसानों को जल्द ही 20वीं किस्त मिलने की उम्मीद है। अब तक 19 किस्तें किसानों के खातों में भेजी जा चुकी हैं, जिनमें आखिरी किस्त फरवरी 2025 में जारी हुई थी। जानकारी के अनुसार, 20वीं किस्त जुलाई 2025 के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से अब तक आधिकारिक तारीख की पुष्टि नहीं की गई है।

हर साल 6 हजार रुपये की मदद
PM-KISAN योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना ₹6,000 की वित्तीय सहायता तीन समान किश्तों में दी जाती है। प्रत्येक किस्त ₹2,000 की होती है, जो सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। इस सहायता से किसान बीज, उर्वरक, कीटनाशक और खेती से जुड़ी अन्य जरूरतों को पूरा करते हैं।

जरूरी प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य
केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि किस्त पाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) और भूमि सत्यापन (Land Verification) की प्रक्रिया समय पर पूरी करनी होगी। जो किसान ये औपचारिकताएं नहीं कर पाए हैं, उन्हें 20वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही, जिनके दस्तावेजों में गलत जानकारी पाई गई है, उनकी किस्त भी रोकी जा सकती है।

राजस्थान में योजना का व्यापक लाभ
राजस्थान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का असर व्यापक रूप से देखने को मिल रहा है। वर्तमान में राज्य के 76.26 लाख किसान इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। फरवरी 2025 में जारी 19वीं किस्त के दौरान ही राज्य के किसानों के खातों में लगभग ₹1400 करोड़ की राशि स्थानांतरित की गई थी।

क्या करें किसान?

  • जल्द से जल्द e-KYC पूरा करें
  • भू-अधिकार सत्यापन की प्रक्रिया करवाएं
  • बैंक खाते से आधार लिंक कराएं
  • आवेदन में दी गई जानकारी को एक बार दोबारा जांचें
  • यदि आपने ये सभी कार्य पूरे कर लिए हैं, तो संभवतः जुलाई की शुरुआत में ही आपको अगली किस्त का लाभ मिल सकता है।


Tags:    

Similar News