Road Accident: पटवारी परीक्षा देने जा रही महिला के साथ दर्दनाक हादसा, पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल
पटवारी परीक्षा देने जयपुर जा रही महिला के साथ दर्दनाक हादसा। ट्रक की टक्कर से पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल। जानें पूरी घटना।
झज्जर में सड़क हादसा। ( प्रतीकात्मक तस्वीर)
Rajasthan Road Accident: पटवारी भर्ती परीक्षा देने जयपुर आ रही एक महिला के सपनों को उस समय गहरा आघात पहुंचा, जब रास्ते में एक भीषण सड़क हादसे में उसके पति की जान चली गई। यह हादसा रविवार सुबह हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हुई है, जबकि उसके पति की मौके पर ही मौत हो गई।
परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले टूटा दुखों का पहाड़
मिली जानकारी के अनुसार, शाहपुरा क्षेत्र की फागनों की ढाणी निवासी दंपती रविवार सुबह बाइक से जयपुर स्थित परीक्षा केंद्र के लिए रवाना हुए थे। महिला का पटवारी भर्ती परीक्षा का सेंटर नया खेड़ा, विद्याधर नगर में था, जहां परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होनी थी। जब वे हाईवे पर पहुंचे, तभी तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पति रघुनाथ गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी मिठ्ठु गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को 108 एम्बुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने रघुनाथ को मृत घोषित कर दिया, वहीं महिला का इलाज जारी है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचित किया गया है।
परीक्षा की तैयारी के बीच टूटा जीवन का सहारा
बताया जा रहा है कि मिठ्ठु गुर्जर लंबे समय से परीक्षा की तैयारी कर रही थीं और इस परीक्षा को लेकर काफी उत्साहित थीं। लेकिन परीक्षा केंद्र पहुंचने से कुछ ही समय पहले उनका जीवन हमेशा के लिए बदल गया।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने ट्रक और उसके चालक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। हादसे की जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।