Special Train: राजस्थान में रेलवे ने त्योहारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए की साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी

त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ओखा से शकूरबस्ती तक साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। जानिए समयसारणी, ठहराव और कोच विवरण।

Updated On 2025-09-11 13:37:00 IST

File Photo 

Special Train: रेलवे ने आगामी त्योहारों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए राजस्थान में ओखा से शकूरबस्ती के बीच एक साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन केवल 2 महीने के लिए संचालित की जाएगी। ट्रेन 23 सितंबर से 25 नवंबर 2025 तक ही चलेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि ट्रेन संख्या 09523 ओखा-शकूरबस्ती साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को ओखा स्टेशन से सुबह 10:00 बजे रवाना होगी और बुधवार को सुबह 10:35 बजे शकूरबस्ती पहुंचेगी। यह ट्रेन जयपुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों जयपुर (4:05 बजे), गांधीनगर जयपुर (4:29), दौसा (5:03) और बांदीकुई (5:29) पर भी ठहरेगी।

इसके विपरीत, ट्रेन संख्या 09524 शकूरबस्ती-ओखा स्पेशल हर बुधवार को दोपहर 1:15 बजे शकूरबस्ती से चलेगी और गुरुवार को दोपहर 1:50 बजे ओखा पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन बांदीकुई (4:37), दौसा (4:55), जयपुर (6:20 आगमन / 6:30 प्रस्थान) पर रुकेगी।

प्रमुख ठहराव

इस विशेष ट्रेन का ठहराव द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, महेसाणा, ऊंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर निर्धारित किया गया है।

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन में 1 सेकंड एसी, 2 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी, 6 स्लीपर क्लास और 4 जनरल कोच लगाए जाएंगे। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले समयसारणी की पुष्टि करें और टिकट की अग्रिम बुकिंग करवाकर त्योहारी सीजन में यात्रा को सुगम बनाएं।

Tags:    

Similar News