राजस्थान मौसम: अगले सप्ताह से बारिश की संभावना, जयपुर समेत इन जिलों में 3 दिनों तक बारिश के आसार

Rajasthan Weather: राजस्थान में भीषण ठंड के बीच बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है।

Updated On 2024-12-20 13:17:00 IST
राजस्थान मौसम का हाल।

Rajasthan Weather: राजस्थान में भीषण ठंड के बीच बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग ने एक सप्ताह के अंदर पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 3 दिनों तक बारिश हो सकती है। जिसका असर अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के जिलों में देखने को मिलेगा। 

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश की पहली बारिश एक हफ्ते में शुरू हो जाएगी। इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार 25 से 27 दिसंबर तक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो सकती है। इस दौरान ठंड बढ़ने और हवा चलने की संभावना है।

न्यूनतम तापमान में होगी बढ़ोत्तरी
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 25 दिसंबर से रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है, इसके साथ ही कड़ाके की सर्दी और कोल्ड-वेव से राहत मिलने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम शहरों का तापमान 18 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

Similar News