राजस्थान के कई जिलों में बारिश जारी: जयपुर समेत कई इलाकों में बादल छाए, जानें मौसम का हाल

Rajasthan Weather: राजस्थान के कई इलाकों में आज सोमवार, 23 दिसंबर से बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। इस दौरान सुबह से बारिश के साथ ही कई जिलों में बादल छाए हुए हैं।

Updated On 2024-12-23 13:13:00 IST
राजस्थान मौसम का हाल।

Rajasthan Weather: राजस्थान के कई इलाकों में आज सोमवार, 23 दिसंबर से बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। इस दौरान सुबह से बारिश के साथ ही कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार रविवार की रात करीब 10 बजे से ही मौसम का मिजाज बदला और हल्की बारिश होने लगी। 

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों जैसे बीकानेर, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, सीकर, फतेहपुर और चूरू में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि राजधानी जयपुर समेत कोटा और भरतपुर संभाग के जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।

किसानों में खुशी की लहर
हालांकि इस बारिश के किसानों को काफी फायदा होते दिख रहा है। पहली बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। क्योंकि यह बारिश फसल के लिए काफी फायदेमंद है। हाल ही में गेहूं की बुआई हुई है, इसके साथ ही बारिश होने की वजह से फसलों को ओला से बचाया जा सकेगा।

कहां, कितना तापमान
प्रदेश के कई जिलों में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखी गई है। कोटा का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री है। वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान जालोर में 28.6 डिग्री और न्यूनतम तापमन अलवर में 7.4 डिग्री दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में 2 हजार से ज्यादा टीचरों की होगी छुट्टी, जानें वजह

कहां कितनी बारिश हुई?
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार की सुबह अनूपगढ़ जिले के रायसिहनगर में 2.3 मिमी, श्रीविजयनगर में 3.0 मिमी, अनूपगढ़ में 6.0 मिमी, रावला में 4 .0 मिमी, घड़साना में 1.0 मिमी, 365 हेड में 4.0 मिमी, जैतसर में 5.0 मिमी और मुकलावा में 4.0 मिमी और समेजा कोठी में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ और छत्तरगढ़ में 3-3 मिमी. बारिश दर्ज की गई है।

10 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 10 जिलों में अलर्ट जारी किया है। जिसमें बीकानेर और भरतपुर संभाग के जिले शामिल हैं। इसके अलावा 6 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अगले 2 दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई है।

Similar News