Weather: राजस्थान में फिर दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, कई जिलों में बारिश की संभावना

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलेगा। नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से 25 से 27 मार्च तक पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।

Updated On 2025-03-24 15:49:00 IST
MP का मौसम: सतना, भोपाल, सीधी सहित 28 जिलों में 4.6° तक चढ़ा पारा; जानिए किस जिले में कितनी गर्मी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगातार भीषण गर्मी का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन इसी बीच मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना जताई है। जिसकी वजह से कुछ जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। अधिकतम तापमान की अगर बात की जाए तो बाड़मेर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया।

कैसा रहा पिछले 24 घंटे में मौसम का हाल
पिछले 24 घंटे के अगर प्रदेश के मौसम की बात की जाए तो इस दौरान मौसम शुष्क रहा। लेकिन बाड़मेर में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिला। यहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। वहीं बारां के अंता में 11.7 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। आने वाले 48 घंटो में भी मौसम ऐसा ही देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: जयपुर में सस्ते घर का सपना होगा पूरा, जेडीए 3 आवासीय योजनाएं जल्द लॉन्च करेगा; 777 परिवारों को मिलेगा लाभ

कहां कितना तापमान?
बाड़मेर के बाद जैसलमेर में 39.8, जालोर में 38.8, जोधपुर में 38.1, चित्तौड़गढ़ और डूंगरपुर में 37.9, पाली में 37.8, बीकानेर में 37.5, दौसा और चूरू में 36.5, कोटा में 36.1, भीलवाड़ा में 36, श्रीगंगानगर में 35.9, अजमेर में 35.8, अलवर में 35.4, जयपुर में 35.1, नागौर में 36.3, सिरोही में 36.8, करौली और झुंझुनू में 35.5 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलेगा। नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से 25 से 27 मार्च तक पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं अधिकतर जगहों पर बादल छाए रहेंगे। जिसकी वजह से तापमान में भी 2 से 3 डिग्री तक गिरावट देखने को मिलेगी।

Similar News