मौसम: राजस्थान में 3 फरवरी से बारिश की संभावना, कल कैसा रहेगा मौसम का हाल; जानें पूर्वानुमान  

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक बार फिर 3 से 4 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। जिसकी वजह से पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जोधपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में बादल गरजने के साथ ही बारिश की संभावना है।

Updated On 2025-02-01 18:04:00 IST
राजस्थान मौसम का हाल।

Mausam: राजस्थान में रविवार (2 फरवरी) को मौसम कैसा रहने वाला है? इसको लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। 1 फरवरी को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के जिलों में मौसम शुष्क रहा। 2 फरवरी समेत एक सप्ताह का मौसम कैसा रहेगा। यहां जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक बार फिर 3 से 4 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। जिसकी वजह से पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जोधपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में बादल गरजने के साथ ही बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में निकली 13 हजार 398 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास युवा कर सकेंगे आवेदन

पिछले 24 घंटे का तापमान
पिछले 24 घंटे के अगर मौसम की बात की जाए तो प्रदेश में दौसा शहर सबसे अधिक गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान श्रीगंगानगर में 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश के अधिकांश भागों में हवा की आद्रता औसत मात्रा 50 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।

एक सप्ताह तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में 2 फरवरी को आसमान साफ रहने की संभावना है। यानी की पूरे प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। जबकि 3 फरवरी को जयपुर और अजमेर के जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। वहीं 4 फरवरी को जयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। 5, 6 और 7 फरवरी को भी मौसम शुष्क रहेगा।

Similar News