मौसम: जोधपुर में भारी बारिश से 4 की मौत, बूंदी में बाढ़ का कहर; कई जिलों में अलर्ट जारी

Mausam: सोमवार 5 अगस्त को डिप्रेशन के प्रभाव की वजह से राजस्थान के 9 जिलों में अति भारी बारिश व तीन जिलों में अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है।

Updated On 2024-08-05 13:15:00 IST
Weather Update

Mausam: राजस्थान में लगातार बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बन गए हैं। बारिश की वजह से आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। जोधपुर में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के अंदर सबसे ज्यादा बारिश बूंदी में दर्ज की गई है। यहां इतना पानी बरसा की कार पानी में बहने लगी।

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार 5 अगस्त को डिप्रेशन के प्रभाव की वजह से राजस्थान के 9 जिलों में अति भारी बारिश व तीन जिलों में अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा भरतपुर, जयपुर, कोटा और बीकानेर संभाग में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं।

कई इलाकों में बाढ़ के हालात
प्रदेश में हुई लगातार बारिश के कारण हाईवे पर करीब ढाई से तीन फीट तक पानी भर गया है। कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा है। बाढ़ के हालात को देखते हुए कई स्कूलों में छुट्‌टी कर दी गई है। प्रसाशन भी अलर्ट मोड पर है। कलेक्टर स्वंय मौके का मुआयना करने पहुंच रहे हैं।

जोधपुर में हुआ बड़ा हादसा
जोधपुर में भारी बारिश के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई। सोमवार की सुबह करीब 4 बजे जोधपुर के बोरानाड़ा इलाके में एक फैक्ट्री की दीवार ढह गई। जिसमें 13 मजदूर दब गए थे, इनमें से 3 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बाड़मेर जिले में कलेक्टर ने सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी में सोमवार को अवकाश घोषित करने का ऐलान किया है।

इन जिलों में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक डिप्रेशन के प्रभाव से सोमवार को राजस्थान के पाली, राजसमंद, अजमेर, जालौर, सिरोही, जैसलमेर, नागौर, जोधपुर, बाड़मेर के जिलों में भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं भरतपुर, जयपुर, कोटा और बीकानेर संभाग के ज्यादातर इलाकों में बारिश की संभावना है। इन जिलों में 6 अगस्त को भी भारी बारिश के आसार हैं।

Similar News