Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के जन्मदिन पर 67 बेटियों ने किया रक्तदान, 790 यूनिट ब्लड एकत्रित

Rajasthan News: घीसाराम बोहरा वेलफेयर सोसायटी द्वारा होटल सफारी जयपुर में केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 790 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ।

Updated On 2024-07-03 18:43:00 IST
जयपुर में केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

Rajasthan News: घीसाराम बोहरा वेलफेयर सोसायटी द्वारा होटल सफारी जयपुर में केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 790 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ करण सिंह यादव ने शिविर का फ़ीता काटकर उद्घाटन किया। 

रक्तदान से पुनित कार्य कोई नहीं: पूर्व सांसद 
उन्होंने कहा कि जीवन में पहली बार 67 बेटियों को रक्तदान करते हुए देखा, इससे पुनित कार्य कोई नहीं है और हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। प्रथम बार रक्तदान कर रही छात्रा अंशु चौहान, रीना यादव, बिट्टू चौहान, राधिका पोद्दार, इंद्रा चौधरी ने कहा हमें सुकून और साहस महसूस हो रहा है और गर्व एवं गौरव की अनुभूति महसूस हो रही है। खुशी इस बात की है कि हमारे द्वारा दिया गया खून किसी के जीवन बचाने के काम आएगा। 

8 वां रक्तदान शिविर का आयोजन 
आयोजक जीएल यादव ने बताया कि यह उनका 8 वां रक्तदान शिविर है। प्रत्येक रक्तदाताओं को उत्साहवर्धन स्वरूप एक चाँदी का सिक्का दिया गया। शिविर में भाजपा कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, ओबीसी मोर्चा प्रदेश महामंत्री सुनील कुमावत, एसएमएस के कार्डियोजिलिस्ट डॉ रामगोपाल यादव ने कहा कि घीसाराम बोहरा वेलफेयर सोसायटी जिस भावना से 8वां ब्लड डोनेशन कर रही है वो हम सबके लिए प्रेरणादायक और उत्साहवर्धन है। शिविर में पूर्व कुलपति जेपी यादव, दिनेश यादव महासभा, प्रो सीबी यादव, डॉ भंवर यादव, डॉ जयराम एसजीएन, अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर बाबूलाल यादव आदि मौजूद थे।
 

Similar News