Lok Sabha election-2024: सीकर में रोड-शो कर गृहमंत्री अमित शाह ने किया प्रचार अभियान का आगाज, देखें वीडियो
Amit Shah Rajasthan visit: गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को सीकर में रोड-शो कर प्रचार अभियान की शुरुआत की। इसके बाद कोर कमेटी की बैठक लेकर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-03-31 18:07:00 IST
Amit Shah Rajasthan visit : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को राजस्थान में सीकर से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। अमित शाह ने रविवार शाम 5:15 बजे कल्याण जी मंदिर से रोड-शो शुरू किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सीकर लोकसभा के उम्मीदवार सुमेधानंद सरस्वती भी मौजूद हैं। रोड-शो मंदिर परिसर से घंटाघर से जाट बाजार होते हुए तापड़िया बगीची की ओर बढ़ रहा है। इस दौरान जगह जगह पुष्पवर्षा कर शाह का स्वागत किया गया।
सीकर रोड-शो में उमड़ा ये जनसैलाब बता रहा है कि राजस्थान के लोगों का अटूट समर्थन मोदी जी के साथ है। https://t.co/IfJLRRpfI4
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) March 31, 2024