Train Accident Mock Drill: दौसा में ट्रेन हादसे की खबर से मचा हड़कंप, आपातकालीन सायरन बचते ही  NDRF-SDRF की टीम बचाव के लिए पहुंची

Train Accident Mock Drill: दौसा जिले के बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर सवारी गाड़ी के दो कोच को एक-दूसरे पर पलटा देख मौके पर मौजूद लोग घबरा गए।

Updated On 2024-09-20 13:15:00 IST
दौसा में ट्रेन हादसा मॉक ड्रिल।

Train Accident Mock Drill: राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को अचानक से आपातकालीन सायरन बजने लगा। जिसे सुनकर मौके पर मौजूद अधिकारी, कर्मचारी और सभी विभाग की टीम पहुंची। हालांकि बचाव कार्य के बाद घबराए कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

रेल हादसे की खबर सुनते ही हड़कंप मच गया। रेलवे ने आपातकालीन सायरन भी कर्मचारियों को अलर्ट करने के लिए बजा दिया। ताकि सभी आरपीएफ, रेलकर्मी, मेडिकल टीम, एम्बुलेंस और अधिकारी मौके पर पहुंचे। बाद में जब विभाग के लोगों को पता चला कि यह हादसा नहीं मॉक ड्रिल है, तो सभी ने राहत भरी सांस ली।

ये भी पढ़ें: सीएम भजनलाल का बड़ा ऐलान: राजस्थान के 10 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी

आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए किया जाता है मॉक ड्रिल
बता दें, रेलवे विभाग ने आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों की गतिशीलता को देखने के लिए शुक्रवार की सुबह बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल किया। इस दौरान रेलवे जंक्शन के समीप एक यार्ड में सवारी गाड़ी के दो डिब्बे उतरने की सूचना दी गई। इसके साथ ही आपातकालीन सायरन भी बजाया गया, ताकि सब अलर्ट हो जाएं। मॉक ड्रिल आपात स्थितियों से निपटने की तैयारी के लिए किया जाता है।

Similar News