रणथंभौर में टाइगर की मौत: एक दिन पहले युवक पर किया था हमला, शरीर पर चोट के निशान

Ranthambore News: सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में टाइगर 86 का संदिग्ध हालत में शव मिला है। शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं, जिसके आधार पर जांच की जा रही है।

Updated On 2024-11-03 19:10:00 IST
रणथंभौर में टाइगर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

Ranthambore News: सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में टाइगर 86 का संदिग्ध हालत में शव मिला है। टाइगर की मौत किन वजहों से हुई, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है। शनिवार की शाम को टाइगर ने एक युवक पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। आशंका है कि टाइगर को पीट-पीटकर मारा गया है।

शनिवार की शाम को टाइगर ने उलियारा गांव निवासी भरत लाल मीणा पर हमला कर जान ले ली। इसके एक दिन बाद ही रविवार को टाइगर 86 का संदिग्ध हालत में शव मिला है। इसलिए लोग पीट-पीटकर मारने की संभावना जता रहे हैं। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में टाइगर ने युवक पर किया हमला: मौत, ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम

शनिवार की शाम टाइगर ने युवक पर किया था हमला
शनिवार की शाम जब टाइगर ने युवक पर हमला किया तो वह बकरियां चराने गया था। इसी दौरान अचानक से टाइगर ने हमला कर दिया था। युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था। हालांकि प्रशासन की समझाइश के बाद ग्रामीण मान गए।

वनाधिकारी जांच में जुटे
इस घटना की सूचना पाकर मौके पर वनाधिकारी पहुंचे हैं। टाइगर के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। टाइगर की मौत कैसे और कब हुई। यह क्लियर नहीं हो पाया है। फिलहाल जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता लग पाएगा कि टाइगर की मौत कैसे और कब हुई।

Similar News