राजस्थान में टाइगर ने युवक पर किया हमला: मौत, ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम

रणथंभौर नेशनल पार्क से सटे उलियाना गांव में जिस युवक के ऊपर शनिवार को टाइगर ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक युवक उलियाना गांव के पास अपने खेत में बकरी चराने गया था।

Updated On 2024-11-03 12:43:00 IST
Tiger Attack

Tiger Attack in Rajasthan: सवाई माधोपुर में रणथंभौर नेशनल पार्क के पास बाघ ने एक 20 साल के युवक पर हमला कर दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। फिलहाल मौके पर एडीएम व एएसपी पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं।

युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने कुंडेरा श्यामपुरा रोड पर रावल गांव में शव रखकर अपनी मांग रखी है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक युवक के परिवार को एक सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। वहीं पर ग्रामीण कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को मौके पर आने के लिए अड़े हुए हैं। युवक की पहचान उलियाना गांव निवासी भरत लाल मीणा के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान वालों के लिए खुशखबरी: अहमदाबाद, वाराणसी और अमृतसर की सीधी फ्लाइट्स 15 नवंबर से शुरू

काफी दिनों से डर में साए में हैं ग्रामीण
सवाई माधोपुर ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में इन दिनों ग्रामीण जंगली जानवरों से काफी डर के साए में जी रहे हैं। पिछले कुछ दिनों पहले तेंदुए और भालू का आतंक देखने को मिला था। हालांकि प्रशासन लगातार इन आदमखोर जानवरों को रेस्क्यू करने के प्रयास में जुटा है।

बकरी चराते समय टाइगर ने किया था हमला
जानकारी के अनुसार रणथंभौर नेशनल पार्क से सटे उलियाना गांव में जिस युवक के ऊपर शनिवार को टाइगर ने हमला किया। वह उलियाना गांव के पास अपने खेत में बकरी चराने गया था। इसी दौरान अचानक से टाइगर ने उस पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल रेस्क्यू टीम टाइगर को पकड़ने के प्रयास में जुटी है।

Similar News